किसानों के लिए पशुधन बीमा योजना, नई योजना में 85 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ, गाय व भैंस के लिए 75000 रुपए बीमा
पशुपालन का कार्य करें लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है बता दें कि बुधवार के दिन पशुपालकों के लिए राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना आरंभ हुआ है। बता दे की बस्ती जिला में विकासखंड बहादुरपुर के किसानों व पशुपालकों के लिए इस योजना को शुरू किया गया। इस योजना के चलते बहादुरपुर में राजकीय पशु चिकित्सालय के अंदर दुधारू के साथ अन्य पालतू पशुओं का बीमा होगा। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
पशुधन बीमा योजना में 85 प्रतिशत सब्सिडी
पशुपालकों को इस योजना में मात्र 15% प्रीमियम ही देना पड़ेगा। बाकी का 85% अनुदान पशुपालन विभाग की ओर से वहन होगा। पशुपालकों की जानकारी के लिए बता दे की पशुओं का कीमत को लेकर निर्धारण स्कोर कार्ड के आधार पर ही किया जाएगा।
जिसमें पशु किस नस्ल का है, उसका दूध उत्पादन, आयु और ब्यात के तरह मानक जोड़े गए हैं। योजना में दुधारू गाय को लेकर 65 हजार रुपए व भैंस को लेकर अधिकतम 75 हजार रुपए तक का बीमा कवर प्राप्त होगा।
बता दे कि पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश वर्मा के मुताबिक बीमा सेवाएं एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना में बहादुरपुर में 86 ग्राम पंचायत को शामिल किए जाएंगे। जिसमें हर चिकित्सालय में 112 पशुओं का बीमा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
वही जानकारी के लिए बता दे की पशुपालक को अपने पास के चिकित्सालय बहादुरपुर या फिर इसके अलावा कलवारी में पशु चिकित्साधिकारी से संपर्क करें और बीमा करवाया जा सकता है। वही जागरूकता को लेकर चिकित्साधिकारी कलवारी डॉ. गिरीश, विजय कुमार चौधरी व अरविंद कुमार की ओर से कार्य में लगे हुए हैं।
पशुधन सुरक्षा मिलेगा
इस योजना को पशुपालकों के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से पशुधन मृत्यु, किसी बीमारी या फिर दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान को लेकर सुरक्षा देगी। इसके अलावा इस योजना से पशुधन क्षेत्र के विकास कार्यों में सहायक होगा।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: