राजस्थान प्रदेश में बेटियों को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है। बता दे की राजस्थान प्रदेश में निजी व सरकारी विद्यालयों में शिक्षा लेने के लिए बालिकाओं को लेकर लाडो प्रोत्साहन योजना (Lado Protsahan Yojana) को आरंभ किया गया है। जिसके चलते शाला दर्पण पोर्टल की किस्तों का भुगतान किया जाएगा।
Lado Protsahan Yojana 2025
बता दें कि राजस्थान प्रदेश में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर प्रारंभिक शिक्षा पंचायती राज विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया। विभाग की ओर से जारी होने वाले इस आदेश के मुताबिक तीसरी व छठी किस्त राशि के लिए कक्षा 1, 6, 10 व 12 वीं कक्षा में प्रवेश होने के पश्चात इससे जुड़े हुए राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार के द्वारा प्राप्त मान्यता मिलने वाले स्कूल के माध्यम से दिया जाएगा। राजस्थान प्रदेश की बालिका के अभिभावक की ओर से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा।
कब कब मिलेगी किस्त और कितना राशि मिलेगी
- सबसे पहले किस्त का पैसा 2500 रुपए बेटी के जन्म के समय मिलेगा
- दूसरी किस्त का 2500 रुपए पैसा टीकाकरण 1 वर्ष होने के बाद मिलेगा
- तीसरी किस्त का 4 हजार रुपए पहली कक्षा में प्रवेश होने पर मिलेगा
- चौथी किस्त का 5 हजार रुपए कक्षा 6 में प्रवेश होने पर मिलेगा
- पांचवीं किस्त का 11 हजार रुपए 10वीं में प्रवेश होने पर मिलेगा
- छठी किस्त का 25 हजार रुपए 12वीं पास होने पर मिलेगा।
- सातवीं किस्त का 50 हजार रुपए स्नातक होने व 21 वर्ष पूरा होने पर मिलेगा
उपलब्ध करवाया जाएगा राजस्थान जन आधार कार्ड
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस योजना में शामिल पहला व दूसरा किस्त के लिए भुगतान पोर्टल विवरण एवं आईडी के माध्यम से ट्रैक होगा। जिसको लेकर लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं के लिए भुगतान को लेकर राजस्थान जन आधार कार्ड व बैंक की पासबुक उपलब्ध कराया जाएगा।
लाडो प्रोत्साहन योजना में मिलेगा बेनिफिट
बता दें कि राजस्थान सरकार की ओर से सरकारी व निजी स्कूलों में जो बेटियां पढ़ने वाली हैं उनको योजना का फायदा शाला दर्पण पोर्टल से मिल पाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में 8 हजार से ज्यादा बालिकाएं जो कि लाभार्थी हैं, उनको योजना में किस्तों के माध्यम से राशि मिल जाएगी।
राजस्थान प्रदेश के जिला करौली में शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवारी के मुताबिक प्रदेश की इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार की ओर से पंजीकृत संस्थान उसमें बालिका के जन्म होने पर 25 सौ रुपए वहीं बालिका के एक वर्ष पूरा होने के पश्चात टीकाकरण पर पर 25 सौ रुपए दिया जाएगा।
50 हजार रुपए स्कूली लड़कियों को दिए जाएंगे
बता दें कि शिक्षा अधिकारी के मुताबिक राजस्थान प्रदेश की बालिका को 7 वीं किस्त का पैसा माता-पिता बैंक खाता व बालिका बैंक खाते में ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
राज्य सरकार की ओर से प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में हर बालिका के प्रवेश के समय 4 हजार, 5 हजार रुपए 5 वीं कक्षा में प्रवेश करते समय, 11 हजार रुपए 10 वीं कक्षा में, 25 हजार रुपए 12 वीं कक्षा की पात्रता होने वाली लड़की को दी जाएगी।
इस योजना में मिलने वाली 7 वीं किस्त जो कि 50 हजार रुपए मिलेगी जो स्नातक होने व 21 साल पूरे होने के बाद मिलेगा। बता दें कि शिक्षा विभाग के द्वारा तीसरी और 6वीं का पैसा शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगा।
राजश्री योजना में किया गया बदलाव
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान प्रदेश सरकार ने जारी किए गए आदेश के मुताबिक राजश्री योजना का नाम में बदलाव करते हुए इस योजना को लाडो योजना किया गया है। यानी कि पुरानी योजना राजश्री जिसमें अब आने वाली किस्त का फायदा लाडो योजना के तहत बालिका पात्रता है उनको शामिल किया गया है।
योजना में शामिल कौन कौन होगे
1). राजस्थान प्रदेश का मूल निवासी जरूरी है
2). लड़की का जन्म सरकारी या फिर निजी अस्पताल जो कि सरकार से मान्यता प्राप्त होना जरूरी।
3). यह योजना सभी के लिए समान
4). योजना में शामिल लड़की का जन्म 1 अगस्त 2024 या फिर इसके बाद जरूरी होगा।
5). योजना में जरूरी कागजात की आवश्यकता
6). योजना की सभी डिटेल सरकारी वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/home पर प्राप्त करें।