मध्य प्रदेश राज्य में लाडली बहना योजना को लेकर चारों ओर से लगातार खबरें चल रही है कि आखिर आगामी किस्त 10 तारीख तक क्यों नहीं आया। क्योंकि इस योजना में शामिल पत्र महिलाएं 23वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। क्योंकि इस योजना में राज्य सरकार की ओर से हर महीने की 10 दिनांक तक जारी किया जाता है। परंतु इस अप्रैल महीने के दौरान आधा महीना गुजर चुका है और अभी तक बैंक खाता में किस्त का पैसा नहीं जारी किया गया।
Ladli Behna Yojana Date Update
जिसके कारण प्रदेश में केवल अफवाहों के अलावा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के द्वारा भी प्रदेश सरकार पर लगातार बयान दे रही है। लेकिन इसी बीच सरकार की ओर से अब लाडली बहन योजना की 23वीं किस्त का पैसा 16 अप्रैल यानी आज जारी किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की तरफ से योजना में किस्त जारी किए जाने वाली दिनांक में बदलाव को लेकर भी जानकारी दिया है।
एमपी राज्य में एक बार फिर लाडली बहनों के बैंक खातों में 1250 रुपए की किस्त का पैसा जारी होने पर 23 वीं किस्त का इंतजार समाप्त होने वाला है। जिसमें अब महज कुछ समय शेष रह गया है। आज 16 अप्रैल 2025 के दिन सीएम डॉ. मोहन यादव की ओर से मंडला जिला में स्थित गांव टिकरवारा में लाडली बहना योजना की 23 वीं किस्त राशि ट्रांसफर किया जाएगा। जिसके चलते प्रदेश की योजना में शामिल 1.27 करोड़ बहनों के बैंक खातों में टोटल 152.38 करोड़ रुपए की राशि डाला जाएगा।
योजना के तहत दिनांक में आंशिक परिवर्तन
बता दें कि प्रदेश में करोड़ों महिलाओं को लाडली बहना योजना में लाभ दिए जाने को लेकर देरी होने के कारण तरह तरह की अफवाह फैली थी। जिसके बाद सीएम मोहन यादव के द्वारा मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद् की बैठक होने से पहले मंत्रियों को मुख्य रूप से योजना को लेकर कहा कि लाडली बहना योजना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। की ये योजना बंद नहीं हो रहा है। उनकी ओर से लाडली बहना योजना के दिनांक में आंशिक बदलाव के बारे में जानकारी दिया। CM डॉ. मोहन यादव के द्वारा बताए अनुसार योजना में दी जानें वाली राशि का अंतरण की दिनांक में सदैव एकरूपता लाने को लेकर अब प्रदेश सरकार की तरफ से हर महीने की 15 दिनांक के करीब लाडली बहनों के बैंक खातों में सीधा राशि हस्तांतरित किया जाएगा।