देश में क्या 1 मई से बदलने वाला है टोल कलेक्शन सिस्टम?, जानें टॉल प्लाजा पर FASTag को लेकर अपडेट

Toll Tax new System: देश में समय और सुविधा के मुताबिक सरकार की तरफ से बदलाव किया जा रहा है। इसी बीच अब जल्द ही टोल कलेक्शन  को लेकर पूरे सिस्टम में बदलाव देखने को मिलने वाला है। यानी कि आगामी दिनों में हाइवे या फिर एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं। तो आपको टोल प्लाजा पर अधिक देरी तक रुकावट की आवश्यकता नहीं होगी।

FASTag को लेकर अपडेट

देश में GPS आधारित नए टोल कलेक्शन का आरंभ जल्द आरंभ होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 मई 2025 से GPS आधारित नया टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने को लेकर खबर सामने देखने को मिल रही है। दरअसल अब इसको लेकर सरकार के द्वारा भी बताया गया है पूरे देश में 01 मई 2025 से सैटेलाइट आधारित टोल वसूली प्रणाली को आरंभ किए जाने को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

सरकार के द्वारा दिया गया जानकारी

सरकार की तरफ से यह साफ किया गया है जो कि कई मिडिया रिपोर्ट के दावा किया जा रहा था कि नया सैटेलाइट-आधारित टोल प्रणाली फिलहाल फास्टैग सिस्टम की जगह पर बदलाव लेगी। जिस पर सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा बयान में बताया गया है कि सैटेलाइट-आधारित टोलिंग आरंभ होने को लेकर मंत्रालय या NHAI ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है।

इसके अलावा मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि टोल प्लाजा पर वाहनों के रुकावट रहित आवाजाही व यात्रा करने के दौरान समय को कम किए जानें को लेकर ANPR-फास्टैग आधारित बैरियर-लेस टोलिंग सिस्टम  को अपनाने में कुछ चुनिंदा टोल प्लाजा पर आरंभ किया जाएगा।

वहीं अगर किसी वाहन के द्वारा नियम को पालन नहीं किया जाता तो फिर उनको ई-नोटिस भेजा जाएगा। निर्धारित समय में भुगतान नहीं किए जाने पर फास्टैग को भी निलंबित किया जा सकता है। इसके अलावा वाहन के ऊपर अन्य तरह के जुर्माना को भी लगाया जा सकता है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!