सिरसा से लेकर गोगामेड़ी तक जाना होगा आसान, 9 करोड रुपए से बनेगा यह स्टेट हाइवे, जानें ताजा अपडेट

सिरसा से लेकर गोगामेड़ी तक जाना होगा आसान, 9 करोड रुपए से बनेगा यह स्टेट हाइवे, जानें ताजा अपडेट

सिरसा जिला के रहने वाले वह इस पर आसपास के क्षेत्र के लोगों को बड़ी अच्छी खबर आई है, बता दें कि राजस्थान प्रदेश में हनुमानगढ़ जिले में भादरा के नजदीक धार्मिक स्थल गोगामेड़ी जहां पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

सिरसा से लेकर गोगामेड़ी स्टेट हाइवे 

वहीं अब सिरसा से गोगामेडी पहुंचने के लिए जमाल, कुताना, सिरसा स्टेट हाईवे बनाए जाने का काम होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोक निर्माण विभाग की ओर से इस रोड के बनाए जाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया। और जल्द ही रोड का निर्माण कम आरंभ कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-  LPG Price News: ईरान व इजरायल के मध्य बढ़े तनाव से क्या एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी होगी?, देश में केवल LPG इतने दिन का ही स्टॉक बाकी

कितनी दूरी तक होगा निर्माण 

बता दे की लोक निर्माण विभाग की ओर से सिरसा से लेकर जमाल, कुताना तक करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर का निर्माण काम होगा। निर्माण किए जाने वाले इस रोड 18 फीट चौड़ा होगा। जिसके ऊपर विवाह की ओर से 9 करोड रुपए का राशि खर्च किया जाएगा।

इस रोड से गुजरने वाली वाहन चालकों को जगह-जगह टूट के चलते काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों के द्वारा इस रोड की बनाए जाने को लेकर काफी समय से मांग किया जा रहा था।

हजारों की संख्या में वाहन गुजर रहे 

राजस्थान के धार्मिक स्थल गोगामेड़ी को सिरसा से जमाल कुताना रोड से जुड़ा हुआ है। वही इसके अलावा लोगों को सिरसा से जमाल से नोहर जानें में इस रोड से गुजरते हैं। जिसकी वजह से दिनभर वाहन यहां से आते जाते रहते हैं। इस रोड पर पड़ने वाले गांव की बता करें तो यहां पर जमाल, ढूकड़ा, कुताना, बकरियांवाली, गुडियाखेड़ा, रंगड़ी व धिगतानियां शामिल हैं। ऐसे में इस रोड के बनाए जाने के बाद गांव के लोगों को आने जाने आसानी व काफी लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें :-  लाडली बहना योजना रक्षाबंधन बोनस, मिलेगा महिलाओं को 1500 रूपये, मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया घोषणा

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

 

 

Share this content:

Previous post

Rajasthan BPL Good News: राजस्थान सरकार की 5000 गांव के लिए बड़ी पहल, बीपीएल परिवार के लोगों को मिलेगा 1 लाख रुपए 

Next post

सरकार के द्वारा हरियाणा राज्य में राह वीर योजना आरंभ, राह वीरों को दिया जाएगा 25 हजार रुपए ईनाम

You May Have Missed

error: Content is protected !!