Jaipur: राजस्थान प्रदेश में कई हिस्सों में आज भी लोगों को पीने के पानी को लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसी बीच जयपुर, सवाई माधोपुर व दौसा के रहने वाले लोगों के लिए बड़ी अच्छी व शानदार खबर आ रही है। बता दें कि प्रदेश के इन 3 जिलों क्षेत्रों में अबकी बार मानसून में लोगों के चेहरे पर खुशी लेकर आने वाला है।
Rajasthan Isarda Dam Update
राजस्थान प्रदेश में हाइटेक ईसरदा बांध (Isarda Dam) को लेकर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहली बार 3.24 टीएमसी पानी की क्षमता से भरा जाएगा। राज्य के इस बांध में पानी भरने का कार्य को कई चरणों में होगा। जिसकी वजह से जयपुर, सवाई माधोपुर व दौसा जिले के सैकड़ों गांव में लोगों के पीने के पानी की सुविधा मिल जाएगी।
बता दें कि प्रदेश में इस ईसरदा बांध को अब तक पूरी तरह से कभी भी भरा नहीं जा सका है। लेकिन अबकी बार मानसून में बांध को पूरी तरह से भराव किया जाएगा। इस खास ईसरदा बांध को स्वीडन की तकनीक के साथ तैयार किया गया है।
प्रथम चरण का कार्य तकरीबन पूरा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में इस की ईसरदा बांध का पहला चरण के दौरान सवाई माधोपुर, दौसा जिलों में पेयजल आपूर्ति हो पाएगी। वही इसके अलावा इसी बांध के द्वारा दशकों से सुखे पड़े रामगढ़ बांध को रामजल सेतु लिंक परियोजना के तहत में पानी भरा जाएगा।
बीसलपुर बांध में ओवरफ्लो पानी का इस्तेमाल
बता दें कि प्रदेश में एक ओर बांध बीसलपुर बांध में होने वाले ओवरफ्लो के चलते जो अरबों लीटर पानी बंगाल की खाड़ी में व्यर्थ चला जाता था। वह अब नहीं जा पाएगा। जिसकी वजह से बीसलपुर बांध के पानी का उपयोग होगा। जिसके पानी की बचत हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान में भजनलाल सरकार का मुफ्त बिजली को लेकर नया प्लान तैयार, 1 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा फ्री स्मार्ट मीटर का लाभ
दूसरा चरण में क्षमता में बढ़ोतरी
ईसरदा बांध को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसमें प्रथम चरण के दौरान 3.24 टीएमसी पानी भराव क्षमता, वही ऐसी तरह से बांध के दूसरे चरण के दौरान इसमें ऊंचाई को बढ़ाने के चलते पानी के भराव की क्षमता 7.53 टीएमसी हो जाएगी।
जिसके चलते इसमें अतिरिक्त पानी को जयपुर का रामगढ़ बांध को साल 2029 के पश्चात भरा जाएगा। जिसके चलते प्रदेश के जयपुर शहर में लोगों को पीने के पानी की आ रही दिक्कत का भी समाधान हो जाएगा।
कहां पर बनाया गया है ईसरदा बांध को
राजस्थान प्रदेश के ईसरदा बांध को बनास नदी पर बनाया गया है। जो कि सवाई माधोपुर एवं टोंक जिले के सीमा पर बनाया गया है। इस बांध को बनने का एक हिस्सा सवाई माधोपुर जिला का गांव ईसरदा हैं। वहीं इसका दूसरा हिस्सा टोंक जिले का गांव बनेठा में है।
बांध को मानसून से भरने के बेनिफिट
अबकी बार मानसून सीजन में इस बांध को जब पहली बार में भरा जाना है। तो फिर इससे सवाई माधोपुर व टोंक को सीधा फायदा होगा। वहीं इसके अलावा रामगढ़ बांध में पानी के भराव से जयपुर शहर के कुछ गांव के लिए पानी मिलने से बड़ी राहत मिलेगी।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करके जुड़े
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान सरकार से मिलेगी महिलाओं व छात्राओं को कई सौगात, अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर बड़ी तैयारी
Share this content: