Hisar Shimla AC Bus: हिसार से शिमला AC बस सेवा आरंभ, नई सुविधाओं के साथ यात्रा बेहद आसान, जानें किस समय चलेगी
Hisar Shimla AC Bus: हरियाणा प्रदेश में हिसार जिले के आसपास के रहने वाले लोगों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि हरियाणा रोडवेज की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए एक नई बस सेवा को शुरू किया गया है। और यह बस सेवा जो की AC की सुविधा के साथ मिलेगा और यह हिसार से शिमला के लिए पहली बार बस को आरंभ किया गया है। वहीं इसके साथ ही गुरुग्राम को लेकर भी बस सेवा को आरंभ कर दिया गया है और इन बसों की सेवा के चलते लोगों को बैठने के लिए आरामदायक सीट व मोबाइल को चार्जिंग करने के लिए पॉइंट की किया गया है। जो व्यक्ति हिसार से शिमला तक की यात्रा पूरी करेंगे उनके लिए 813 रुपए किराया लगने वाला है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Hisar Shimla AC Bus
बता दें कि रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार के दिन सुबह के 9:55 मिनट पर हिसार बस स्टैंड से हिसार से लेकर शिमला तक पहुंचने वाली एक AC बस चलाया गया। और यह बस हिसार से लेकर शिमला में प्रत्येक दिन इसी समय पर आरंभ होने वाली है और यह शिमला में पहुंचने की बात करें तो यह शाम के 7 बजे तक पहुंचेगी।
परिवहन विभाग की ओर से हिसार से लेकर शिमला तक एसी बस पहली बार चलाया गया है। जो की हरियाणा प्रदेश के कैथल, अंबाला व चंडीगढ़ के साथ-साथ 45 जगह पर ठहरेगी। वही किराए की बात करें तो इसकी लंबाई 380 किलोमीटर के दौरान सामान्य बसों में 602 रुपए हर यात्री का किराया निर्धारित है।
हिसार से गुरुग्राम व दिल्ली का समय
हरियाणा प्रदेश में हिसार से शिमला के अलावा गुरुग्राम को लेकर भी AC बस को आरंभ किया गया है। जो की सुबह 6 बजे से शुरू होगा। और इसके अलावा दिल्ली को लेकर सुबह 4:30 पर आरंभ होगी। किराए की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक हिसार से लेकर गुरुग्राम तक पहुंचने वाली AC बस में 299 रुपए, और दिल्ली में AC बस का किराया भी 299 रुपए है वही दिल्ली रूट से यात्री को सामान्य बस में यात्रा के दौरान 200 रुपए किराया होता है।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: