Haryana Rajasthan Weather: हरियाणा व राजस्थान राज्य में मौसम में बड़ा बदलाव, आगे 4 दिन में भीषण गर्मी व हिट वेव से मिलेगी राहत, जानें 1 सप्ताह का मौसम अपडेट

Haryana Rajasthan Weather: हरियाणा व राजस्थान राज्य में मौसम में बड़ा बदलाव, आगे 4 दिन में भीषण गर्मी व हिट वेव से मिलेगी राहत, जानें 1 सप्ताह का मौसम अपडेट

बीते दो दिनों से उतर भारत के हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों में भीषण गर्मी व हिट वेव से आम लोगों को दो चार होना पड़ा है। हालांकि कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई है। तेज गर्मी के साथ हिट वेव से राहत मिल जाए इसके लिए अच्छी बारिश की आवश्यकता है। ऐसे आइए जानें हरियाणा व राजस्थान में एक सप्ताह तक मौसम कैसा रहेगा।

Haryana Rajasthan Weather Update

कल रविवार छुट्टी का दिन में राजस्थान प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी का सामना हुआ। वहीं कई जिलों के लोगों को बारिश से गर्मी से राहत मिली। राजस्थान प्रदेश के 7 शहरों में उच्चतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है। प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले व पिलानी का तापमान सबसे ज्यादा 46.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। इसके अलावा रात के समय 5 शहरों में 31 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा न्यूनतम तापमान हो गया है।

वहीं राजस्थान प्रदेश के श्रीगंगानगर के अलावा चूरू जिले में रात के समय न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया जो कि 31.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है। दिन के तापमान में पिछले 24 घंटे में 0.8 डिग्री का वृद्धि हुआ है। वहीं राजस्थान प्रदेश के कोटा, अजमेर व उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश देखा गया है।

ये भी पढ़ें :-  Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान कुछ समय में मानसून होगा प्रवेश, 3 घंटे में 3 जिलों में येलो अलर्ट, आकाशीय बिजली और भारी बारिश

 

इसे भी पढ़ें 👉 पीएम आवास योजना में लाभ के लिए अंतिम दिनांक बढ़ाई, अब कब तक करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी

प्रदेश के झालावाड़ जिला में बारिश

Rajasthan Weather: बीते शनिवार की देर रात्रि व रविवार की शाम को राजस्थान राज्य के झालावाड़ जिला में तेज आंधी का सामना हुआ जिसकी रफ्तार तकरीबन 70 से लेकर 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिला। तेज गति की आंधी व मूसलाधार बारिश की वजह से जिला में कई हिस्सों में सैकड़ों की संख्या में पेड़ व बिजली के खंभे उखाड़ दिए। इसके अलावा कई कच्चे मकान का छत व दीवार गिरने के अलावा कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

 

राजस्थान अगले तीन चार दिनों तक आंधी, हिट वेव व बारिश

राजस्थान राज्य में आगामी 3 से लेकर 4 दिन के भीतर मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक बीकानेर व जोधपुर संभाग के लगते क्षेत्रों में तेज गति से धूल भरी आंधी जिसकी रफ्तार 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। वहीं इसके अलावा प्रदेश के बीकानेर संभाग में आगामी 20 मई और 21 मई के दौरान कंहीं कंहीं मेघगर्जन व आंधी चलने की संभावना जिसकी रफ्तार 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

वही प्रदेश में इसके अलावा भरतपु, उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में आज यानी 19 मई से आगामी 25 मई तक कहीं कहीं मेघगर्जन, हल्की बारिश और आंधी चल सकती है। जिसकी रफ्तार 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें :-  Rajasthan Mosam Update: आज राजस्थान प्रदेश के चार संभाग में तेज आंधी के साथ मध्यम बारिश का अलर्ट, जानें 3 दिन का मौसम

 

हरियाणा प्रदेश का मौसम ताजा अपडेट

हरियाणा राज्य में आगामी 23 मई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व गर्म रहने के आसार हैं। इस समय अवधि के दौरान हवा के बार बार चेंज होने की उम्मीद है। हरियाणा प्रदेश में कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के ताजा अपडेट सामना आया है। जिसमें हरियाणा प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा आइए जानें…

प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय जो कि कम सक्रियता वाला है। जिसके आंशिक प्रभाव के चलते आगामी 23 मई तक हल्की से मध्यम गति से हवा चलने और आंशिक बादल छाए की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा प्रदेश में उत्तरी क्षेत्र में स्थित जिलों में आज यानी 19 मई और कल 20 मई के दिन एवं 21 मई के दिन प्रदेश के दक्षिण व पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हवा और छिटपुट बूंदाबांदी या फिर हल्की बारिश होने के आसार हैं।

लेकिन हरियाणा राज्य में आगामी 24 मई 2025 से पश्चिमी विक्षोभ एक और जिसके आंशिक प्रभाव की वजह से प्रदेश में 24 मई की रात्रि में मौसम फिर से चेंज होगा और बारिश की उम्मीद जताई गई है।

इसे भी पढ़ें 👉सरसों का फंडामेंटल मजबूत, सरसों के भाव में हैं तेजी की उम्मीद, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

 

Share this content:

Previous post

PM Awas Yojana Update: पीएम आवास योजना में लाभ के लिए अंतिम दिनांक बढ़ाई, अब कब तक करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी

Next post

Summer Holidays 2025: स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, गर्मियों में 30 दिन तक रहेगा स्कूल बंद, जाने कब से दोबारा खुलेगा

error: Content is protected !!