Haryana News: हरियाणा प्रदेश में 29 गांव जिनकी बदल जायेगी किस्मत, जानें कौन कौन से गांव बनेंगे आदर्श गांव

हरियाणा प्रदेश के कई गांव की तस्वीर बदलने वाली है बता दें कि प्रदेश में कई गांवों को आदर्श बनाया जाएगा। इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायत को आदर्श सौर गांव बनाए जाने को लेकर योजना आरंभ किया है। प्रदेश में इस योजना के माध्यम से सबसे ज्यादा सोलर पैनल लगाए गए हैं उन गांवों को एक करोड रुपए का विशेष अनुदान राशि प्राप्त होगा।

Haryana News

बता दें कि साल 2011 के मुताबिक जनगणना जिसमें आबादी 5000 से अधिक है और इसके अलावा प्रदेश के अंदर 29 ऐसे गांव जो की झज्जर जिले में है उनको योजना के तहत शामिल किया गया।

इस संबंध में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के द्वारा जानकारी दिया गया जिसमें उनकी ओर से कहा गया है कि भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना को आरंभ किया गया है।

और इस योजना को शुरू करने का मुख्य मकसद देश की हर जिले में एक आदर्श सौर गांव बनाया जाना है। वही प्रदेश के इन चयनित गांव में सोलर उपकरणों अपना ही जाने को लेकर 6 महीना के दौरान प्रतिस्पर्धा होगा जो की 3 जून से आरंभ हो चुका है और यह आगामी 2 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। और इन चयनित किए गए गांव में जो सबसे बढ़िया प्रदर्शन करता है तो उन गांवों को सोलर ग्राम बनेंगे और जिन गांव का चुनाव किया जाएगा उनमें सौर ऊर्जा को लेकर कार्य किया जाएगा।

शामिल होंगी अधिक लाभ लेने वाली पंचायतें

बता दें कि ADC जगनिवास को ओर से कहे मुताबिक ऊर्जा विभाग की ओर से चलाया जा रहा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली, ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट, सोलर स्ट्रीट लाइट, प्रधानमंत्री कुसुम सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम आदि शामिल हैं। जो पंचायतों में इन योजनाओं का अधिक फायदा उठाया जाएगा उनको सोलर ग्राम को लेकर चयनित किया जाएगा।

कौन कौन से गांव होंगे शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के झज्जर जिला के निम्नलिखित गांव शामिल किया गया है।

  • गुभाना
  • गोच्छी
  • बामनोली
  • बिरधाना
  • खेड़ी खुम्मार
  • अकेहड़ी मदनपुर
  • मातन
  • बराही
  • कानौंदा
  • साल्हावास
  • खरहर
  • मेहराणा
  • बिरोहड़
  • भापड़ौदा
  • बहु
  • पाटोदा
  • आसौदा टोडरान
  • खानपुर खुर्द
  • दुजाना
  • बुपनिया
  • दुलहेड़ा
  • बहराणा
  • मातनहेल
  • रोहद
  • माजरा डी
  • मांडोठी
  • बादली
  • छारा
  • डीघल गांव

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री का फैसला प्रदेश में 2 जैविक मंडी और ब्रांडिंग व पैकेजिंग के लिए 20 हजार रुपए

Share this content:

error: Content is protected !!