Haryana News: हरियाणा प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी बता दें कि शनिवार को हिसार जिले में बाडो पट्टी, चौधरीवास व मय्यड़ टोल प्लाजा किसान संगठन समिति की और से संयुक्त बैठक किया गया। इस बैठक में किसान नेताओं के अलावा तीनों टॉप टोल प्लाजा के मैनेजर मिवरुति रावत, मंगेश देशपांडे व दलीप सिंह, कंपनी जनरल मैनेजर गंगाधर के अलावा सिक्योरिटी इंचार्ज अमित नैन कि उपस्थिती में किसान टोल प्लाजा पर छूट देने को लेकर सहमति बन गई है।
किसानों को Hisar Toll Tax Free
बता दें कि जीएम गंगाधर की ओर से किसान किसानों के द्वारा की गई सभी मांग पर सहमति दिया गया है। इस बैठा में यह भी शांति पर बातचीत किया गया जिसमें भविष्य में किसी भी तरह से कभी भी कोई शिकायत नहीं आएगा और किसानों को सभी व्यवहारिक मांगों को लागू किया जाने वाला है।
दुरुपयोग करने पर सख्त चेतावनी दिया गया
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक ईश्वर वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन सरदानंद राजली की ओर से किया गया। इस बैठक में किसानों की ओर से कार्ड के गलत उपयोग करना किए जाने का भी आश्वासन दिया गया है। उनकी ओर से बताया गया है यदि किसी भी तरह से कार्ड का इस्तेमाल गलत रूप से किया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगा। किसानों की गाड़ियों में झंडा, कार्ड या बैज इत्यादि में से कोई भी दो आईडी होने के पश्चात नहीं रोका जाएगा।
बैठक में बना सहमति
बताते चलें कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा चौधरी वास टोल पर एक बैठक आयोजित किया गया था और इस बैठक में कई मुद्दों पर मंथन किया गया। टोल प्रशासन की ओर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगा गया है और आश्वासन दिया गया है कि आगामी भविष्य में ऐसी कोई भी गलती नहीं होगा और शनिवार के दिन सभी मांगों को लागू किए जाने को लेकर समिति बन गई है।
किसी भी प्रकार की गाड़ी को टोल टैक्स कार्ड, झंडा या बैज लगी है। उसका टोल नहीं देना पड़ेगा। कोई भी टोलकर्मी किसी भी गाड़ी का वेरिफिकेशन भी नहीं किया जाएगा। वहीं अगर गाड़ी में कोई भी महिला या परिवार का सदस्य मौजूद है तो टोलकर्मी की ओर से विशेष रूप से उस समय पर शालीनता से बात किया जाएगा।