अगर आपका भी फसल हुआ है खराब, तो आज ही है अंतिम दिनांक, जल्द करें मुआवजा के लिए आवेदन

बीते महीने के दौरान किसानों को अपनी फसल में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। वही सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 51,353 किसानों के द्वारा अभी तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर मुआवजे के लिए दावा किया गया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने खराब मौसम के साथ प्रभावित किसानों की बढ़ती संख्या के चलते दावा दायर करने की लास्ट दिनांक को बढ़ाते हुए 5 फरवरी 2025 किया गया था।

Fasal Muavaja Last Date अपडेट

बीते महीने के दौरान प्रदेश में बारिश के साथ आई ओलावृष्टि के चलते रबी की फसल में भारी नुकसान हुआ। जिसके चलते प्रदेश के 9 जिलों में किसानों ने मुआवजे के लिए दावे दर्ज किया गए। किसानों को अपनी फसल में हुए नुकसान का मुआवजा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के माध्यम से पंजीकृत ना होने वाले किसानों को हरियाणा प्रदेश सरकार की ओर से मुआवजा नीति के तहत मिलेगा। लेकिन इसमें मुख्य रूप से किसानों को इस बात का विषय ध्यान रखें की राहत तभी मिलेगा जब मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य किया गया हो।

किन-किन स्थानों पर कितना हुआ नुकसान

 

जिला  गांव  किसान  भूमि 
हिसार 249 7173 43779
चरखी दादरी 168 12962 63695
गुरुग्राम 162 7152 32691
रेवाड़ी 281 6982 31040
महेंद्रगढ़ 339 6800 28115
झज्जर 220 6093 32734
फतेहाबाद 143 2657 18359
पलवल 190 1792 10188
रोहतक 4 314 2280

 

 

आज आवेदन का अंतिम दिनांक

कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक किसान मौज दायर करने का अंतिम दिनों का आज 5 फरवरी 2025 है। वही प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों (DC) का निर्देश दिया गया जिसमें सुनिश्चित होगी सभी प्रदेश के किस जिनका नुकसान हुआ है वही तुरंत अपना नुकसान दर्ज करवाई। और इसको लेकर सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को अपनी फसल में हुए नुकसान को जल्द वित्तीय मदद देना है ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई को जल्द से पूरा हो सके।

इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश में चना, सरसों, मूंग और मसूर का सरकारी खरीद कब से होगा, जाने कितना मिलेगा एमएसपी रेट

इसे भी पढ़ें 👉 हिसार और सिरसा के बीच चलेगी नई रेल, मंजूरी के बाद लाखों लोगों खुशी के लहर, 30 साल पुरानी मांग पूरी

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!