सरकार के द्वारा हरियाणा राज्य में राह वीर योजना आरंभ, राह वीरों को दिया जाएगा 25 हजार रुपए ईनाम

सरकार के द्वारा हरियाणा राज्य में राह वीर योजना आरंभ, राह वीरों को दिया जाएगा 25 हजार रुपए ईनाम

हरियाणा प्रदेश में सड़क हादसों के दौरान घायल होने वाले लोगों को लेकर राह वीर योजना आरंभ हो चुका है। जिसके चलते वे लोग जो की सड़क हादसे में घायल होते हैं, उनको अस्पताल में ले जाने वाले लोगों को सरकार की ओर से 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

राज्य में राह वीर योजना आरंभ

प्रदेश में इस योजना को आराम करने का मुख्य उद्देश्य आमजन को घायल में सहायता को लेकर प्रोत्साहित किया जाना है। बता दे कि इसको लेकर सोनीपत के डीसी सुनील सारवान जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित राह वीर योजना जो कि अब हरियाणा में भी लागू किया गया।

ये भी पढ़ें :-  PM Kisan Yojana News: राजस्थान प्रदेश के 72 लाख से ज्यादा किसानों को बैंक खातों में डाला जाएगा 1400 करोड रुपए

बता दें कि दुर्घटना के दौरान जो घायल व्यक्ति है उसको गोल्डन ओवर यानी 1 घंटे के अंदर अस्पताल में पहुंचने वाले मददगार को इनाम के रूप में 25000 रुपए मिलेगा। उनके ओर से कहा गया कि साल में एक व्यक्ति के द्वारा इस पुरस्कार को पांच बार लिया जा सकता है।

इस दौरान राह वीर की ओर से अपना नाम, बैंक खाता जानकारी, मोबाइल नंबर, घटना स्थल का जानकारी देना होगा। वहीं इसके अलावा जिस भी पुलिस थाना क्षेत्र के अंदर यह दुर्घटना हुआ है उसका प्रमाण पत्र के अलावा अस्पताल में भर्ती करवाई जाने का प्रमाण पत्र भी देना होगा।

डीसी की ओर से कहा गया कि मोटर वाहन अधिनियम 2019 की धारा 134 ए व भारत सरकार की ओर से 29 सितंबर 2020 का अधिसूचना के चलते राह वीर को कानूनी संरक्षण प्राप्त होगा।

प्रत्येक सड़क दुर्घटना के दौरान सहायता करने वाले व्यक्ति को 25000 रुपए इनाम व प्रशस्ति-पत्र जो कि 7 दिन में मिलेगा। वहीं इसके अलावा अगर मदद के दौरान एक से ज्यादा व्यक्ति शामिल होते हैं तो उनको इनाम में मिलने वाला राशि को बराबर भाग में बांटा जाएगा और प्रशस्ति-पत्र सभी को दिया जाएगा।

राशि जारी होने में कितना समय लगेगा 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला जिला स्तर पर मूल्यांकन कमेटी जिसमें चार व्यक्ति शामिल किया जाएगा। मूल्यांकन कमेटी में उपायुक्त अध्यक्ष डीटीओ-कम-सचिव आरटीए मेंबर सचिव, सीएमओ, एसएमओ मेंबर व एसपी मेंबर होने वाले हैं। मूल्यांकन कमेटी की ओर से सिफारिश के बाद परिवहन विभाग की ओर से राह वीर के बैंक खाता में पैसा 7 दिन के अंदर भेजा जाएगा। राह वीर योजना आरंभ करने के बाद यह 31 मार्च 2026 तक का समय सीमा होगी ।

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें :-  Rajasthan 4th Class Vacancy: राजस्थान के युवाओं के लिए शानदार अवसर, सरकारी नौकरी के पदों में बढ़ोतरी

Share this content:

Previous post

सिरसा से लेकर गोगामेड़ी तक जाना होगा आसान, 9 करोड रुपए से बनेगा यह स्टेट हाइवे, जानें ताजा अपडेट

Next post

Sri Ganganagar-Kotputli Expressway: राजस्थान के श्रीगंगानगर से कोटपूतली एक्सप्रेस वे की सौगात, जिले के लोगों को मिलेगी बेहतर यातायात के साथ अन्य सुविधाएं

You May Have Missed

error: Content is protected !!