1 फरवरी 2025 को बजट के अलावा 5 नियम में बदलाव, जानें आपके खर्च पर कितना होगा असर

देश में सभी नागरिकों की पेश होने वाले आम बजट 2025 जो की 1 फरवरी 2025 सुबह के 11:00 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया जाएगा। देश में नए बजट में होने वाले बदलाव के अलावा भी कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होने वाला है।

February 1 Changes UPI ID

बजट पेश होगा यह तो सभी को पता है लेकिन 1 फरवरी से पांच ऐसे नियम जो बदलने वाले हैं जिससे सीधा असर आपके ऊपर होगा लिए जानते हैं वह कौन-कौन से पांच नियम जो कल 1 फरवरी से लागू हो रहे हैं।

एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत में होगा चेंज

1 फरवरी को मैंने की शुरुआत में हर महीने की तरह ही पहले दिनांक को एलपीजी सिलेंडर के दाम में अपडेट होता है इसके चलते ऑयल मार्केट कंपनियों के द्वारा नई कीमत जारी किया जाता। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती होने से सीधा असर जनता पर रहता है। ऐसे में अब देश में बजट पेश होने वाले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कितना वृद्धि होगा या फिर गिरावट या तो सुबह ही पता चल पाएगा। बता दें कि जनवरी महीने के एक दिनांक को तेल कंपनियों के द्वारा कुछ बदलाव जिससे 19 किलोग्राम कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती हुआ था।

 

UPI ट्रांजेक्शन संबंधित क्या है नए नियम

बता दें कि यूपीआई के तहत लेनदेन को लेकर कुछ बदलाव को लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से फैसला हुआ है। जिसमें कैरेक्टर वाले यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी को 1 फरवरी 2025 से नया नियम लागू होने के चलते स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिसमें अब अल्फा-न्यूमेरिक (अक्षर और अंक) वाले ही केवल ट्रांजेक्शन आईडी मान्य होगी। ऐसे में अगर अन्य तरह की ट्रांजेक्शन आईडी होगा तो फेल हो जाएगा।

Maruti Suzuki के कार कीमत में वृद्धि

1 फरवरी 2025 से देश की बड़ी का निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से बढ़ती लागत के चलते अपनी अलग-अलग मॉडल की कारों की कीमत में 32500 तक की वृद्धि का ऐलान किया गया। जिसमें ब्रेजा, वैगन आर, अर्टिगा, सियाज, सेलेरियो,बलेनो, ऑल्टो K10, डिजायर, स्विफ्ट, XL6, इग्निस, फ्रोंक्स, एस-प्रेसो, इनविक्टो, ग्रैंड विटारा, जिम्नी जैसी कार शामिल हैं।

बैंकिंग रूल्स में चेंजेज

बता दे की कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा 1 फरवरी 2025 से अपने कुछ सेवा व शुल्क में बदलाव का घोषणा किया गया जिसको लागू किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से एटीएम ट्रांजेक्शन फ्री लिमिट में कटौती व अन्य बैंकिंग सेवाओं के शुल्क में वृद्धि हो सकती है। इस नियम के बदलाव के चलते बैंक आंखों पर असर होगा जिसके चलते उन्हें नई शल्क संरचना के साथ अपनी बैंकिंग सेवा को उपयोग करना होगा।

ATF की कीमत में बदलाव

बता दें कि 1 फरवरी 2025 से ATF यानी एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमत में चेंज किया जा सकता है। हर महीने की पहली तारीख से ऑयल मार्केट कंपनियों की ओर से ATF की कीमतों में बदलाव किया जाता है। इस तरह अगर कीमतों में फरीदी होता है तो सीधा सा असर हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों को जेब पर असर होगा।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!