Fatehabad CM Flying Raid : फतेहाबाद जिले में किरढान गांव में डेयरी में सीएम फ्लाइंग छापा, 7500 लीटर मिल्क पाउडर के साथ 135 किलो दूध पकड़ा

Haryana News: हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद जिले के गांव  किरढान से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दे की किरढान गांव के अंदर एक डेयरी पर आज सीएम फ्लाइंग टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई किया गया। जिसमें छापा मारा गया है।

Fatehabad CM Flying Raid News

इस कार्रवाई के दौरान टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनैना की ओर से नेतृत्व किया गया। कार्रवाई के मौके पर डेयरी उसे समय मौजूद दूध के साथ-साथ इसे बनाए गए उत्पादकों के नमूने को प्राप्त किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेयरी पर मिलावट व अन्य अनियमितताओं को लेकर सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके चलते टीम की तरफ से गांव किरढान में चलाई जा रही दूध डेयरी के ऊपर दबिश किया। इसी दौरान जांच होने पर मिल्क पाउडर 135 किलोग्राम व तकरीबन 7500 लीटर दूध बरामद  हुआ है।

वही टीम की ओर से प्राप्त दूध व मिल्क पाउडर के नमूनों को प्राप्त कर जांच को लेकर प्रयोगशाला में भेजा है। ऐसे में अगर जांच के दौरान मिलावट किए जाने की पुष्टि होती है। तो फिर डेयरी संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगा।

डेयरी परिसर को मौजूदा समय में सील किया गया है। वह सीएम फ्लाइंग टीम ने इस मामले को लेकर विस्तृत जांच की जानकारी में जुटी हुई है

इसे भी पढ़ें 👉 एमपी, यूपी, राजस्थान सहित कई राज्यों में मानसून को लेकर बड़ा अपडेट, गति में कमी के चलते 10 दिन का ब्रेक

Share this content:

error: Content is protected !!