Farmers Onion Storage House: किसानों के लिए दोहरा फायदा, प्याज की अच्छी कीमत के साथ राज्य सरकार से गोदाम निर्माण में 75% सब्सिडी

Onion Warehouse Nirman Yojana: देश के कई हिस्सों में मौजूदा समय प्याज दाम में बढ़ोतरी, जिसके चलते प्याज के किसानों को ये फसल लाभकारी बनी हुई है। लेकिन अब भी बहुत से ऐसे किसान जिनके लिए पास प्याज के स्टोर किए जाने को लेकर योजना को बनाया गया है। जिसकी वजह से सही समय के मौके पर प्याज को बेचकर अधिक फायदा उठाया जा सकता है।

Farmers Onion Storage House

इसको लेकर प्याज स्टोरेज हाउस को बनाए जाने का मांग भी बढ़ रहा है। अब सरकार के द्वारा किसानों की सहायता किया जा सके जिसके लिए कदम उठाया हैं। जिसके चलते सरकार ने 75% का स्टोरेज हाउस बनाने को लेकर अनुदान दिया जा रहा है। आरंभ की गई इस स्कीम के तहत कम खर्च में किसान स्टोरेज हाउस बना पाएंगे। और इसके साथ ही अपनी फसल को सुरक्षित रखा जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें 👉 राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पराली से ईंधन बनाने का उद्योग, सरकार से करोड़ों रुपए का सब्सिडी लाभ

सरकार किन किन जिलों में देगी सब्सिडी लाभ

किसानों को सब्जी विकास योजना में राज्य सरकार द्वारा 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज स्टोरेज हाउस बनाने पर सब्सिडी दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 लाख रुपए की कुल लागत से तय किए गए प्याज भंडारण गृह में 4 लाख 50 हजार रुपए यानी 75 प्रतिशत सरकार से अनुदान व 1 लाख 50 हजार रुपए किसान को देना होगा। अब बात करें किन किन जिलों में सब्सिडी का लाभ मिल पाएगा जो कि निम्नलिखित नीचे दिया गया है :-

 

1). भोजपुर

2). बक्सर

3). जहानाबाद

4). कैमुर

5). लखीसराय

6). नवादा

7). सारण

8). शेखपुरा

9). सिवान

10). औरंगाबाद

11). बाँका

12). बेगूसराय

13). भागलपुर

14). गया

15). खगड़िया

16). मधुबनी

17). मुंगेर

18). नालन्दा

19). पटना

20). पूर्णियाँ

21). रोहतास

22). समस्तीपुर

23). वैशाली

 

ऊपर दिए गए जिलों के किसानों के लिए लागू होने की वजह से किसानों को अपनी फसल के सुरक्षित करने के साथ-साथ अनुदान राशि मिलेगा। इसके अलावा किसानों को अपनी फसल स्टोरेज व स्टोरेज की सुविधा देने के साथ अन्य मुनाफा कमाना पाएंगे।

 भंडारण गृह के क्या क्या बेनिफिट 

प्याज भंडारण गृह में एक ऐसा गोदाम खोला जाता है जिसके चलते किसानों को अपनी प्याज की फसल को लंबे वक्त तक खराब होने से बचाव करने में मदद मिलेगी। और किसानों को बेहतर दाम प्राप्त करने को लेकर सही समय में बिक्री कर सकते हैं। किसानों को स्टोरेज हाउस की मदद से अपनी फसल को खराब होने से बचाव करने के साथ-साथ उनको आत्मनिर्भर बनाने जानें को लेकर बड़ी पहल है। किसानों को मिलने वाली इस सुविधा के उपयोग के चलते खुद के साथ ही दूसरे किसान से किराए पर सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है। कुल मिलाकर ये योजना किसानों को फायदा लेने का अच्छा मौका है।

सब्सिडी के लिए आवेदन व जरूरी दस्तावेज 

किसान प्याज स्टोरेज हाउस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन में लगने वाले जरूरी कागजात जिसमें जमीन का डिटेल, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, पैन कार्ड व जमाबंदी का नकल शामिल है।

किसान के द्वारा आवेदन करने के पश्चात सहायक निदेशक उद्यान की ओर से जांच किया जाएगा। जिसके पश्चात किसान को 2 किस्त में अनुदान का लाभ खाते में भेजा जाएगा। प्याज स्टोरेज हाउस के निर्माण आरंभ करने को लेकर 15 दिन अवधि मिलेगा। नहीं तो कार्यादेश रद्द किया जा सकता है।

 

आरंभ किस प्रकार से करें 

 

बता दें कि बिहार राज्य के किसान स्टोरेज हाउस बनाए जाने को लेकर सरकार की तरफ से नक्शा व डिजाइन अनुमोदित किया गया। जिसका पालन करना। किसानों को http://horticulturebihar.gov.in के वेबसाइट पर नक्शा उपलब्ध करवाया गया है। किसानों को स्कीम में लाभ प्राप्त करने हेतु जल्द से जल्द आवेदन पूरा करना होगा। जिसके चलते किसानों को बढ़ रही प्याज के दाम को पूरा फायदा मिल सके। इस योजना के माध्यम से किसान की आय में वृद्धि के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती मिल पाएगी।

 

इसे भी पढ़ें 👉 सरकार का पीएम किसान योजना में नए अभियान की शुरुआत, वंचित किसान को शामिल होने का मिलेगा मौका

Share this content:

error: Content is protected !!