Farmers Nursery Subsidy: किसानों को खेत में नर्सरी लगाने पर सरकार से 10 लाख सब्सिडी, अभी करें आवेदन

Farmers Nursery Subsidy

Farmers Agri Business Idea: देश में किसानों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की दोबारा बदलते हुए दूर के साथ-साथ किसानों को उनकी खेती में अधिक लाभ मिले और उनको इनकम में बढ़ोतरी किया जा सके इसके लिए कई तरह की योजनाओं के जरिए लाभ दिया जा रहा है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Farmers Nursery Subsidy

इसी कड़ी में किसान भाई नर्सरी लगाकर बिजनेस के तौर पर इस कार्य का कर कर अच्छी इनकम कर सकते हैं जिसके लिए प्राइवेट सेक्टर में छोटी नर्सरी की स्थापना को बढ़ावा देने हेतु बिहार राज्य सरकार की ओर से एक योजना को आरंभ किया गया है जिसमें लाभार्थी को योजना में 50% तक की सब्सिडी दिया जाता है।

ये भी पढ़ें :-  Haryana News: हरियाणा राज्य की 650 एकड़ फसल आंधी के साथ आग लगने से हुई राख, 6 जिलों के किसानों को बड़ा नुकसान

किस प्रकार की जमीन व कितना रकबा

1). बता दे कि राज्य में बिहार सरकार उद्यान निदेशालय कृषि विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार किसान के पास इस योजना में छोटी नर्सरी लगाए जाने को लेकर जमीन 04-1 हेक्टर आवश्यक होगा।

2). बिहार सरकार उद्यान निदेशालय कृषि विभाग की ओर से बताएं अनुसार इस योजना में छोटे नर्सरी लगाए जाने को लेकर किसान के पास भूमि  आवश्यक होगा।

3). इसके अलावा नर्सरी में किसान के पहुंचने के लिए यातायात सुविधा होना आवश्यक है इसलिए नर्सरी का भूमि ग्रामीण सड़क के पास कम से कम होना आवश्यक है।

4). वही योजना में नर्सरी स्थापना जल जमाव वाली भूमि का चयन नहीं होगा।

5). वहीं जिन भूमिका चयन होगा और आवश्यकता के मुताबिक मिट्टी भराई से जुड़ा हुआ कार्य खुद करना पड़ेगा।

6). नर्सरी में पौधों की सिंचाई के लिए पानी की सुविधा के स्रोत के तौर पर ट्यूबवेल, पंपिंग सेट या इलेक्ट्रिक कनेक्शन जोकि नर्सरी को लेकर चयनित की गई भूमि के ऊपर किसान को स्वयं से करना होगा।

कितनी दी जाएगी योजना में सब्सिडी

किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वित्त वर्ष 2025-26 को लेकर बिहार राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है। जिसकी वजह से छोटी नर्सरी की स्थापना निजी क्षेत्र में किए जाने को लेकर 20 लाख रुपए लागत प्रति हेक्टेयर तय किया गया। जिस पर बिहार राज्य सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर 50 प्रतिशत यानी कि 10 लाख रुपए सब्सिडी दिया जाएगा। मिलने वाले सब्सिडी का राशि DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लाभार्थी के बैंक खातों में जारी होगा।

Farmers Nursery Subsidy
Farmers Nursery Subsidy

कहां पर करना होगा आवेदन

बिहार राज्य के किसान विभागीय वेबसाइट लिंक https://horticulture.bihar.gov.in/ के साथ छोटी नर्सरी की स्थापना को लेकर योजना के तहत लाभ लेने की इच्छा से आवेदन करना चाहते हैं उनको अपना आवेदन पूरी जानकारी के साथ कर पाएंगे।

वहीं अगर किसानों को आवेदक से जुड़ी हुई जानकारी और योजना से संबंधित जानकारी के लिए अपने संबंधित जिला में जिला उद्यान पदाधिकारी के साथ संपर्क कर प्राप्त कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें :-  Hisar Shimla AC Bus: हिसार से शिमला AC बस सेवा आरंभ, नई सुविधाओं के साथ यात्रा बेहद आसान, जानें किस समय चलेगी

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Share this content:

Previous post

Hisar Shimla AC Bus: हिसार से शिमला AC बस सेवा आरंभ, नई सुविधाओं के साथ यात्रा बेहद आसान, जानें किस समय चलेगी

Next post

राजस्थान प्रदेश की आगामी 2 घंटे के दौरान 24 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट, जानें राजस्थान का ताजा मौसम अपडेट

You May Have Missed

error: Content is protected !!