Moong MSP purchase 2025: यूपी के लाखों किसानों को भारत सरकार के द्वारा को बड़ी खुशखबरी दिया है। बता दें कि UP में अब मूंगफली और मूंग की फसल का एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन खरीद होगा। सरकार की ओर से लिए गए इस निर्णय के बाद किसानों के द्वारा की जा रही जायद की खेती में उनकी फसल का निश्चित मूल्य प्राप्त हो सकेगा।
मूंग पर सरकारी खरीद योजना
ध्यान देने योग्य यह है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति के चलते यह फैसला किया गया है। बता दे की प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा किए गए प्रयास के अलावा यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप सहित की ओर से की गई पहल के पश्चात बुधवार के दिन की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वीकृति दिया गया।
जायद 2024–25 को लेकर खरीफ लक्ष्य
फसल | खरीद का लक्ष्य |
मूंग | 34,720 मीट्रिक टन |
मूंगफली | 50,750 मीट्रिक टन |
प्रदेश में किसानों ने अबकी बार मूंगफली फसल 1.74 व मूंग का खेती 1.60 लाख हेक्टेयर भूमि पर किया गया है। राज्य में किसानों के द्वारा मूंग एवं मूंगफली फसल की अच्छी खेती को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र से MSP पर खरीद की मांग किया था।
आवश्यकता होने पर खरीद के लक्ष्य में बढ़ोतरी
बता दे की कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से खरीद लक्ष्य को लेकर आश्वासन दिया गया है की आवश्यकता होने पर इसमें भी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इसके अलावा उड़द की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर प्रस्ताव मिलने पर उसको भी जल्द मंजूरी किया जाएगा।
मक्का की फसल को एमएसपी रेट पर खरीद करने की मांग
बता दें कि प्रदेश में जायद मक्का खेती 4.80 लाख हेक्टेयर में हो रही है। इसको लेकर मंत्री सूर्य प्रताप शाही की तरफ भारत सरकार से एमएसपी रेट के दायरे में लाए जाने को लेकर आग्रह किया गया। जिसके चलते प्रदेश के किसानों को अतिरिक्त आय सुनिश्चित किए जाने में सहायता मिलेगा।
यूपी में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई यह घोषणा इस टाइम पर किया गया है जब किसानों के द्वारा अपनी फसल की तुड़ाई के साथ-साथ बिक्री के लिए भी तैयार हो रहा है।
इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं के कीमत में आज आई कितनी तेजी या मंदी, जानें गेहूं एमपी, यूपी व अन्य सभी मंडी भाव
Share this content: