देश में किसानों खरीफ सीजन व रबी सीजन के दौरान फसल को सही तरीके ओर सही समय पर आसानी से कार्य को पूरा करने के लिए लगातार आधुनिक कृषि यंत्रों व तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। अभी तक कई हिस्सों में रबी फसल की कटाई का काम चल रहे हैं। अपने खेत में तेज गति से फसल की कटाई को करने व अपनी फसल को मंडियों तक पहुंचा रहें हैं।
Farmers Combine Harvester Subsidy
देश में कृषि विभाग के वैज्ञानिकों के अलावा कई कंपनियों के द्वारा आधुनिक कृषि यंत्र को तैयार किया जा रहा। इसी क्रम में सरकार भी किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों भारी सब्सिडी दिया जाता। ताकि किसानों को फसलों की कटाई जल्द और आसानी से किया जा सके आगामी फसलों को सही समय के साथ बुवाई को पूरा किया जाए।
बता दे की सरकार की योजना सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM) जिसके चलते किसानों को कंबाइन हार्वेस्टर की तरह ही आधुनिक मशीनों पर गैर है लख रुपए तक का सब्सिडी जा रही है।
कंबाइन हार्वेस्टर क्या कार्य करता है?
खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक कृषि यंत्रों में से एक कंबाइन हार्वेस्टर जिसका उपयोग धान, मक्का, गेहूं, चना और अन्य फसल पकने पर आसानी से और कम समय पर हो जाता हैं। यह एक मशीन थ्रेसिंग व विनोइंग होता जो कि क्रमशः भूसा से अनाज व भूसा को अलग कर देता है।
किसानों से एक ही मशीन में तीन तरह के कार्य हो जाते हैं। जिसमें किसानों को अपनी फसल की कटाई के कार्य में तेजी, समय के साथ-साथ मेहनत में भी बचत होता है। कंबाइन हार्वेस्टर दो प्रकार से मार्केट में उपलब्ध है जिसमें स्वचालित और ट्रैक्टर चलित कंबाइन लिया जा सकता है।
कंबाइन हार्वेस्टर का कितना होता है Price
देश में मिलने वाली कंबाइन हार्वेस्टर के प्राइस (कीमत) के बारे में जानकारी के अनुसार तकरीबन 5.35 लाख रुपए से लेकर 26.70 लाख रुपए तक होता है। इसमें प्रमुख कंबाइन हार्वेस्टर करतार, दशमेश, प्रीत, क्लास, हिंद एग्रो की तरह कई प्रसिद्ध ब्रांड्स शामिल हैं। जिसके लिए किसानों को अपनी आवश्यकता व बजट के मुताबिक खरीद किया जा सकता है।
किसानों कितना सब्सिडी के फायदा होगा
किसानों के बेहतरी को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से शुरू हुई सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM) योजना जिसके माध्यम से कंबाइन हार्वेस्टर की खरीद किए जाने को लेकर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।
इस योजना के जरिए सरकार की तरफ से लघु एवं सीमांत व महिला किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति किसान को 50 प्रतिशत या फिर अधिकतम राशि 11 लाख रुपए, जिसमें 6 फीट का कटर की कंबाइन हार्वेस्टर शामिल है। इसके अलावा जो सामान्य श्रेणी के किसान हैं उनको 40% या फिर अधिकतम राशि 8.80 लाख रुपए तक का सब्सिडी दिया जाता है।
किन किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी
1). पैन कार्ड
2). आधार कार्ड
3). बैंक खाता पासबुक का कॉपी
4). जमीन के कागज
5). निवास प्रमाण पत्र
6). मोबाइल नंबर से आधार कार्ड से
7). आय प्रमाण पत्र
8). पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन किस तरह से करें।
1). किसानों को SMAM योजना में सबसे पहले आधिकारिक ऑफिसियल ( https://agrimachinery.nic.in) पर जाना होगा।
2). किसान पोर्टल पर पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन करने।
3). कंबाइन हार्वेस्टर का खरीद जिले के रजिस्टर्ड डीलर के पास से करें।
4). किसान की मशीन का सत्यापन जो कि कृषि विभाग की तरफ से होगा।
5). सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात स
ब्सिडी का लाभ सीधा किसान के बैंक खातों में डाला जाएगा।