किसानों को तोरिया का बीज कृषि विभाग से मिल रहा निःशुल्क, 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका

देश में तिलहन फसलों के उत्पादन के साथ उत्पादकता के बढ़ाए जाने को लेकर सरकार की तरफ से कई तरह के प्रयास किया जा रहा है। जिसकी वजह से किसानों को ज्यादा से ज्यादा इन फसलों को लेकर खेती करने को लेकर प्रोत्साहित हो सके। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा किसानों को 100% सब्सिडी के साथ बीज यानी कि किसानों को निःशुल्क तोरिया (लाही) का बीज उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसको लेकर इच्छुक किसानों को कृषि विभाग की तरफ से अनुदान पर तोरिया बीज प्राप्त करने हेतु आवेदन मांगे गए हैं।

फ्री में मिलेगा तोरिया का बीज

यूपी राज्य में कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क (मुफ्त) तिलहन बीज मिनी किट वितरण, प्रदर्शन और प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत तोरिया (लाही) फसल के लिए 2 किलोग्राम मात्रा के बीज मिनी किट को निःशुल्क लेने वाले किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल को आने वाली 31 अगस्त 2025 तक के समय के लिए खोला हैं।

किस प्रकार से किसानों का चयन किया जाएगा?

निःशुल्क तोरिया (लाही) के बीज को प्राप्त करने के इच्छुक किसान पोर्टल पर बीज की बुकिंग को 31 अगस्त तक कराया जा सकता है। ऐसे में अगर जारी लक्ष्य से ज्यादा आवेदन मिलने की स्थिति में ऑनलाइन लॉटरी के जरिए किसानों का चयन किया जाएगा। एक मिनी किट को एक बार में एक किसान ले सकते हैं। जिन भी किसानों का चयन होने वाला है उनको पीओएस मशीन के जरिए राजकीय कृषि बीज भंडारों से बीज मिनी किट वितरित किया जाएगा। ऐसे में जो भी किसान इच्छुक हैं वो निःशुल्क बीज मिनी किट लेने के लिए विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि प्रदेश के सभी 75 जनपद में कृषि विभाग की ओर से किसानों को तोरिया का निःशुल्क बीज मिनी किट दिए जाएंगे। ऐसे में जो भी किसान अपने क्षेत्र में प्राकृतिक परिस्थितिवश के साथ अपनी भूमि में बुवाई न कर सकें हैं या फिर इसके अलावा बुवाई करने का बाद फसल खराब या नष्ट होने पर आने वाले रबी सीजन फसल से पहले इस समय अवधि में तोरिया (लाही) फसल को सही से करने पर सितंबर महीने पहले 15 दिन में कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👉केंद्र सरकार का कपास शुल्क मुक्त आयात अवधि में बढ़ोतरी, निर्माताओं व उपभोक्ताओं को राहत, किसानों के लिए बुरी खबर

Share this content:

error: Content is protected !!