हमारे देश में खेती करने वाले किसानों को वैसे तो कई प्रकार की समस्या रहती हैं लेकिन एक समस्या जो कि बेसहारा व जंगली जानवर की वजह से उनकी फसल में नुकसान होने की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है। इस समस्या को ध्यान में रखकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों के द्वारा भी किसानों को लगातार मदद किया जा रहा है। परंतु अभी भी बहुत से ऐसे क्षेत्र जहां पर किसानों को आवारा और बेसहारा पशुओं और जंगली जानवर के चलते नुकसान हो रहा है। जिससे उनको खेती में तो नुकसान होता ही है वहीं आर्थिक नुकसान के साथ साथ जान माल का भी खतरा रहता है। इसी कड़ी में इस समस्या के बचाव में उत्तर प्रदेश राज्य में बागवानी फसलों की सुरक्षा करने को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से एक बड़ी पहल किया गया।
Farmer Fencing Subsidy
प्राप्त जानकारी के अनुसार UP राज्य सरकार की ओर से बागवानी फसलों की सुरक्षा को लेकर एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के माध्यम से किसानों को फेंसिंग किए जाने को लेकर अनुदान दिए जाने को लेकर व्यवस्था किया गया है। इसको लेकर राज्य के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की ओर से जानकारी दिया गया है। जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि इस योजना से किसान को अपनी मेहनत से की गई खेती को जानवरों व अवांछनीय तत्वों आदि से सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
योजना के जरिए मिलने वाली फेंसिंग की व्यवस्था से बागवानी कार्यक्रमों जिसमें फूल, सब्जी, फल, सगंध, औषधीय व मसाले की फसल पर अनुदान सहित एक अतिरिक्त सुविधा के तौर पर दिया जाएगा।
किसान की फसल में सुरक्षा व आर्थिक स्थिति में सुधार
बता दें कि उद्यान मंत्री के द्वारा कहा गया है कि राज्य सरकार किसानों की आमदनी व उत्पादन की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर लगातार प्रभावी योजनाओं को लागू किया जा रहा है। वहीं इस योजना के माध्यम से 1 रनिंग मीटर फेंसिंग का 300 रुपए अनुमन्य लागत निर्धारित किया गया है। वहीं इसके लिए किसानों को 150 रुपए प्रति मीटर यानी कि 50% अनुदान दिया जाएगा। हर किसान फेंसिंग पर अनुदान ज्यादा से ज्यादा 1000 मीटर तक लिया जा सकता है।
सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 को लेकर कुल 2 लाख 50 हजार मीटर फेंसिंग करवाए जाने का लक्ष्य रखा है। सरकार की तरफ से राज्य में बागवानी फसलों को लेकर की गई यह कोशिश से सुरक्षा तो मिलेगी ही साथ में किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होने वाली है।
किसान के खेत के चारों तरफ लोहे के तार से बाड़बंदी
दिनेश प्रताप सिंह की ओर से कहा गया कि राज्य के कई जिलों में किसान के द्वारा अपनी बागवानी फसलों को कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया जा रहा है। ऐसे में किसानों की फसल में नुकसान से बचाव को लेकर फेंसिंग किए जाने को लेकर इस योजना से फायदा होगा। वहीं उनके द्वारा फेंसिंग की तकनीकी संरचना को लेकर जानकारी में कहा कि इस योजना के माध्यम से लोहे के मजबूत पोलों का इस्तेमाल होगा। इनके बीच की दूरी 10 फूट रखा जाएगा। जिसमें पोलों के माध्यम से 4 लोहे के तारों से बाड़बंदी होगी। जिसके चलते इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत के साथ साथ लंबी भी होगी।
किस तरह से मिलेगा फायदा
इस योजना में शामिल होने वाले लोगों को पहले आओ-पहले पाओ’ के मुताबिक लाभ मिलेगा। ऐसे में जो भी इच्छुक किसान बागवान योजना के फायदा उठाने के लिए www.dbt.uphorticulture.in पोर्टल के जरिए पंजीकरण किया जा सकता है। वही इसके साथ ही किसानों को योजना से जुड़ी पूरी जानकारी लेने हेतु अपने जनपद के जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के साथ संपर्क कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: