हमारे देश में लोगों को जैसे-जैसे समय बदलता है बिजली की आवश्यकता भी बढ़ रहा है और अब गर्मी का सीजन आरंभ हो चुका है ऐसे में बिजली के बिल भी अधिक दर से आने लगते हैं। परंतु अबकी बार बिजली का बिल और भी अधिक आने वाला है। क्योंकि 5 वर्ष के पश्चात अब फ्यूल चर्चा को बढ़ा दिया है। बता दे की फ्यूल सरचार्ज वसूली को लेकर पहली बार ग्राहकों से करने को लेकर निर्देश दिया है। एसएमएस लिए जानते हैं अबकी बार बिल में पहले की तुलना में कितना अधिक रहेगा।
पहले के मुकाबले में अधिक आएगा Electricity Bill
अबकी बार इस महीने उत्तर प्रदेश में बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है बता दें कि तकरीबन 5 वर्ष के बाद फ्यूल सरचार्ज में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानि (UPPCL) ने वृद्धि किए जाने की वजह से उपभोक्ताओं को अब अप्रैल माह अवधि में बिजली बिल पर 1.24% से ज्यादा भुगतान करना होगा।
बिजली बिल में 1000 रुपए पर सरचार्ज होगा कितना
बता दें कि अब बिजली का बिल में फ्यूल सरचार्ज शुल्क में बढ़ोतरी डीजल व पेट्रोल के जैसे ही हर महीने कम या अधिक होगा। मतलब उदाहरण के लिए बताया जाए तो आपका लोड के अनुसार ही बिजली का बिल कम या फिर ज्यादा होगा। यानी अगर आपके 1000 रुपए बिल मार्च महीने में है तो फिर आपको फ्यूल्स सरचार्ज के रूप में 12.40 रुपए अलावा देना पड़ेगा।
ग्राहकों से पहली बार फ्यूल सरचार्ज वसूली को लेकर निर्देश
बता दें कि बिजली कंपनियों के द्वारा फ्यूल सरचार्ज में बढ़ोतरी तब हुआ है जब यूपीपीसीएल की ओर से मल्टी ईयर ट्रैफिक रेगुलेशन 2025 के तहत उनको प्रत्येक महीने फ्यूल व पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज तय करने को लेकर अधिकार दिया है। और प्रदेश में इसी अधिकार के माध्यम से पहली बार उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज वसूल करने को लेकर निर्देश दिया गया।
परंतु बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर बिजली कंज्यूमर काउंसलिंग की ओर से विरोध भी किया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा की ओर से कहना है कि उपभोक्ताओं के 33122 करोड रुपए शेष यूपीपीसीएल के ऊपर है। लेकिन UPPCL के द्वारा उपभोक्ताओं की पैसा चुकता न करने के बाद भी बढ़ोतरी किया है।
Share this content: