मुख्यमंत्री के फैसले से प्रदेश में बदलेगी सिरसा से महम तक 83 सड़कों की तस्वीर, जारी किया करोड़ों की राशि

हरियाणा प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा प्रदेश में कई तरह की घोषणाएं और लोगों को सौगात दी है इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से 20 निर्वाचन क्षेत्र कि कुल 83 सड़क को विशेष मरम्मत व सुधार के लिए 77 करोड़ 45 लाख रुपए से भी ज्यादा राशि को मंजूर किया गया। और इन सड़कों की लंबाई की बात करें तो 188 किलोमीटर से भी ज्यादा रहेगा।

मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में अलग-अलग निर्वाचित क्षेत्र के अनुसार सड़कों के विशेष मरमत व सुधार के लिए राशि स्वीकृत किया गया जिसमें रादौर निर्वाचन क्षेत्र में मरम्मत और सुधार के लिए 16 सड़कों पर 1048.76 लाख रुपए राशि स्वीकृत किया गया।

वही मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के समालखा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली 15 सड़कों की राशि 1160.37 लाख रुपए मंजूर किया है। और इन सड़कों की लंबाई 24 किलोमीटर इससे भी ज्यादा है।

सिरसा जिले की 14 सड़क मरम्मत व सुधार

बताने की प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि हरियाणा प्रदेश की शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र में 1438.80 लाख रुपए की राशि से 14 सड़क को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किया गया। जिनकी लंबाई 26.61 किलोमीटर है। इसके अलावा सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से

अतिरिक्त, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एससीएसपी योजना (SCSP Scheme) के अंतर्गत हिसार जिले के बरवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र को लेकर 905.39 लाख रुपए कर अलग-अलग सड़कों के लिए राशि मंजूर किया गया। इन सड़कों की लंबाई की बात करें तो यह 16.85 किलोमीटर होगा।

वही उनके मुताबिक उचाना निर्वाचन क्षेत्र के लिए 573.52 लाख रुपए का राशि 6 सड़क के लिए स्वीकृत दी गई है। जिसमें उचाना निर्वाचन क्षेत्र 89.95 लाख रुपए दो सड़क और गुहला निर्वाचन क्षेत्र के लिए 484.07 लाख रुपए 4 सड़क के लिए मंजूर किए गए हैं।

वही हरियाणा प्रदेश में परिवर्तन की ओर से बताया गया कि बेरी, कलानौर, मुलाना, महम, बादली, किलोई, गढ़ी सापला, इन्द्री निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 860 लाख रुपए 10 सड़क को लेकर राशि स्वीकृति दी गई है। और इन 10 सड़क का कुल लंबाई 24.65 किलोमीटर होगा। इसके अलावा हरियाणा प्रदेश के रानियां पटौदी सोहना व पेहवा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 897.18 लाख रुपए 9 सड़क के लिए राशि स्वीकृत कियागया।

फतेहाबाद जिले को बड़ी खुशखबरी

वही हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद जिले के निर्वाचित क्षेत्र फतेहाबाद, टोहाना और रतिया निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रवक्ता ने बताया कि 860.44 लाख रुपए 9 सड़क के लिए राशि मंजूर किया गया।

इसे भी पढ़ें 👉 हिसार और सिरसा के बीच चलेगी नई रेल, मंजूरी के बाद लाखों लोगों खुशी के लहर, 30 साल पुरानी मांग पूरी

इसे भी पढ़ें 👉 अगर आपका भी फसल हुआ है खराब, तो आज ही है अंतिम दिनांक, जल्द करें मुआवजा के लिए आवेदन

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!