Dairy Farm Subsidy Yojana: सरकार का गाय पालने पर भारी सब्सिडी, मिलेगी 80 हजार रुपए की सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से देश के अलग-अलग हिस्सों में खेती करने वालों कि आई को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश किया जा रहा है। इसी तरह गाय पालने वाले किसान की इनकम को बढ़ाने के भी लगातार सरकार के द्वारा प्रयास हुए हैं। अलग-अलग राज्यों की सरकार की ओर से गौपालक की इनकम को बढ़ाने व गौपालक के प्रोत्साहित किया जाए इसके लिए नंद बाबा दुग्ध मिशन को आरंभ किया गया।

Dairy Farm Subsidy Yojana

सरकार की तरफ से चलाई गई इस योजना के अंतर्गत जो पशुपालक प्रगतिशील है उनको मदद किया जाता है। देश में खेती करने के बाद किसान पशु पालन का काम करते हैं और पशुपालन की सहायता से उनको अपनी इनकम में भी बढ़ोतरी होती है।

Dairy Farm Subsidy Yojana: इसी तरह सरकार की ओर से किसानों की इनकम को बढ़ाया जाए और किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जाए इसके लिए मदद किया जा रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण पहल जिसके चलते किसानों को गाय खरीदने पर 40% या फिर 80000 रुपए तक की अनुदान दिया जा रहा है।

बता दे की यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पशुपालकों को स्वदेशी नस्ल की गाय खरीदने व दूध के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए इसके लिए अनुदान दिया जा रहा है। जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति को और मजबूत किया जाए और उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य विंध्यक्षेत्र के साथ ही पूरे राज्य में पशुपालकों को आधुनिक डेयरी व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया जाए और उनको देसी नस्ल के संरक्षण को भी बढ़ाया जाए। ऐसे में इस योजना में कौन-कौन से किसान को कितना लाभ मिलेगा और कैसे आई जानते हैं पूरी डिटेल में…

कौन कौन सी गाय पर कितना अनुदान

किसानों के लिए आरंभ किया गया नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना जिसके चलते साहीवाल, थार पारकर व गिर के जैसी ही स्वदेशी नस्ल की गए खरीदना होगा। यह नस्ल दूध उत्पादन में उच्च माना जाता है। और इसके अलावा यह गाय भारतीय जलवायु के अनुकूल होते हैं। योजना के तहत किसानों की इनकम में बढ़ोतरी के साथ-साथ सरकार का लक्ष्य देसी गाय की संरक्षण को लेकर भी है।

जानकारी के लिए बता दें कि नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के चलते सरकार की ओर से किसानों को गाय की खरीद करने पर 40% की सब्सिडी दिया जाएगा। यानी कि किसानों को इसमें अधिकतम 80000 रुपए तक अनुदान राशि निर्धारित किया गया। वही जो किसान खरीद के बाद 60% हिस्सा बाकी रह जाता है वह खुद ही देना होगा।

किसानों को किस प्रकार मिलेगा लाभ

किसानों को गाय की खरीद करने के बाद दूध बेचने को लेकर भी कोई तरह की समस्या या दिक्कत नहीं होगा क्योंकि गांव में ही चलाई जा रही दुग्ध सहकारी समितियां के द्वारा किसान आसानी से दूध बेच पाएंगे और उनको सही उचित मूल्य प्राप्त हो पाएगा। जिसका सीधा लाभ किसानों को आर्थिक स्थिति को मजबूत होने के साथ-साथ उनको एक सफल व्यवसाय के रूप में भी काम करने का मौका मिलेगा।

कब तक आवेदन का अंतिम दिनांक

बता दें कि जो इच्छुक पशुपालक इस योजना में लाभ लेने के इच्छुक है उनको 24 फरवरी 2025 तक अपना आवेदन जमा करवाना होगा।

आवेदन जहां पर जमा करें

(1). आवेदन को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

(2). आवेदन को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) के कार्यालय में जमा कराया जा सकता है।

(3). किसान आवेदन को दुग्धशाला विकास अधिकारी के कार्यालय पर जमा कर सकते है।

(4). किसान आवेदन को डाक के द्वारा किया जा सकता है।

(5). किसान के द्वारा खुद से आवेदन को जाकर जमा कर सकते हैं।

योजना में बीमा व अन्य जरूरी क्या शर्तें हैं

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना के माध्यम से किसानों को गाय प्रदेश के बाहर से खरीद करना होगा। इसके अलावा गाय खरीद करने के बाद बीमा करवाना भी जरूरी होगा।

किसानों को अपने पशु को रखने के लिए टीन शेड व इसके साथ चारा मशीन की व्यवस्था भी करना होगा। जिन किसानों के द्वारा सभी मानक को पूरा किया जाता है वह आज यानी 24 फरवरी तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करें

बता दे की सरकार की ओर से चलाई जा रही नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना से जुड़ी हुई किसान और ज्यादा जानकारी लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। बता दे कि इस योजना में केवल उत्तर प्रदेश के रहने वाले किसानों को ही फायदा दिया जाएगा और यह योजना अन्य राज्य के किसानों के लिए लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!