Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गरीब, वंचित व जरूरतमंद लोगों को लेकर बड़ी सौगात घोषणा किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल लोगों के लिए वार्षिक आय जो पहले 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए किए जाने का सजेशन दिया। उनकी ओर से कहा गया कि इस योजना में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल व फायदा करें। योजना में पात्रता के सीमा को व्यावहारिक बनाना आवश्यक है।
CM Yogi Adityanath Gift
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में इस योजना के माध्यम से नवविवाहित जोड़ा के लिए 1 लाख रुपए का मदद दिया जाएगा। जिसमें 15 हजार, 25 हजार और 30 हजार रुपए क्रमशः शादी समारोह का आयोजन खर्च, उपहार नवविवाहित जोड़ा और कन्या के बैंक खाता दिया जाएगा। वहीं प्रदेश में उनकी ओर से अधिकारियों को नई व्यवस्था को तत्काल लागू किए जाने को लेकर निर्देश दिया गया है।
बता दें कि यूपी प्रदेश में सरकार की तरफ से चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक महत्वाकांक्षी योजना जिसको साल 2017 में आरंभ किया है। इस योजना का मकसद प्रदेश में गरीब, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक समुदायों के युवक-युवतियों के लिए शादी की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके। प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह आयोजनों के माध्यम से केवल आर्थिक मदद ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता को लेकर भी संदेश दिया जा रहा है। वही इस योजना के जरिए पहले 51000 रुपए का मदद मिलता था जो कि अब बढ़ोतरी होकर 1 लाख रुपए तक किया गया है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर अपडेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत भी बड़ा निर्देश दिया है। उनकी ओर से बताया गया कि प्रदेश में कोई भी वृद्धजन पात्र है तो पेंशन से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिसके लिए फैमिली आईडी को योजना से कनेक्ट किया जाए। उनके अनुसार जो भी व्यक्ति अपनी 60 वर्ष की आयु सीमा को पूरा करते हैं और पात्रता रखते हैं तो उनको पेंशन का राशि स्वचालित रूप से मिलना आरंभ हो जाए।
सीएम की ओर से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया जिसमें तकनीकी व्यवस्थाएं को इस तरह से तैयार किया जाए कि फैमिली आईडी में शामिल बुजुर्गपात्र होने पर पेंशन का फायदा अपने आप ही मिल पाए और उनको किसी भी प्रकार से दौड़ना नहीं हो। प्रदेश सरकार के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत हर महीने 1 हजार रुपए पेंशन दी जा रही है। जिसके चलते लाखों की संख्या में बुजुर्गों को लाभ मिल रहा है।