चना भाव में 100 से 200 रुपए की बढ़ोतरी, त्योहारी सीजन में क्या चना कीमत में आएगी बड़ी तेजी, जानें चना व्यापार विश्लेषण रिपोर्ट

सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को दिल्ली MP चना रेट 5925 से 5950 रुपए और राजस्थान 5975 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज हुआ। वहीं हफ्ते के अंत में शनिवार शाम को दिल्ली एमपी चना रेट 6125 रुपए से 6150 रुपए और राजस्थान चना के भाव 6175 से 6200 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। यानी एक हफ्ते में चना के भाव में 100 रुपए से 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

चना व्यापार विश्लेषण रिपोर्ट

बता दें कि चना कमजोर बिकवाली, फुटाना चना में मांग वो चना दाल बेसन में सामान्य मांग बीच चना की कीमत में तीसरे हफ्ते मजबूती का दौर रहा। दिल्ली चना में अब महीने से ज्यादा के उपरी स्तर पर पहुंच चुका है।

[irp]

महाराष्ट्र व दक्षिण भारत के अंदर चना में कमजोर उपलब्धता हैं। जिसके चलते यहां की फुटाना चना वालों के साथ चना दाल व बेसन के मिलर्स को अपने मांग की पूर्ति को लेकर राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश राज्य में से चना खरीद करना पड़ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया चना पोर्ट पर तेजी से खपत बढ़ रहा है। वहीं अगर मजबूत मांग रहती है तो फिर अगस्त के लास्ट तक काफी बडा स्टॉक पोर्ट से समाप्त हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया से चना आयात 4 महीना से धीमा है

अप्रैल मई के दौरान केवल तकरीबन 20 हजार टन ही चना का आयात हुआ। वही जून व चल रहे जुलाई महीने के दौरान भी चना का आयात न के बराबर रहने की संभावना है। इसके अलावा तंजानिया नया चना का सौदा भी हो रहा है परंतु वहां पर इस साल फसल में कमी है और इसका पड़तल 6100 रुपए से 6200 रुपए के रेंज में हैं।

मॉनसून व त्यौहारी सीजन से क्या संभावना 

बाजार के जानकारों के मुताबिक मानसून के अलावा त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए चना की डिमांड में कुछ हद तक सुधार की संभावना है। जिससे भाव में स्पोर्ट मिल सकता है। सामान्य रूप से 5 साल का विश्लेषण किया जाए तो जुलाई व अगस्त महीने के दौरान मांग व भाव में सुधार रहता है।

चना का क्या है भविष्य?

बता दें कि दिल्ली में चना ने हफ्ते के भीतर एक महत्वपूर्ण चरण को पार किया है। वहीं संभावना है कि अब सामने त्योहारी सीजन की मांग के चलते भाव में बढ़ोतरी जारी रह सकती है। हमारा मानना है कि दिल्ली में चना भाव ऊपर में 6500 रुपए से 6800 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच सकता है।

दिल्ली में चना अब मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत सपोर्ट 6000 रुपए है, इससे ऊपर मजबूती का ट्रेड की संभावना है। व्यापार को अपने विवेक से निर्णय सोच समझ कर करें।

[irp posts=”5589″ ]

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Conclusion:- आज हमने आपको बताया चना भाव में 100 से 200 रुपए की बढ़ोतरी, त्योहारी सीजन में क्या चना कीमत में आएगी बड़ी तेजी, जानें चना व्यापार विश्लेषण रिपोर्ट । व्यापारी या फिर किसान अपना व्यापार अपने विवेक से निर्णय करें। क्योंकि किसी भी तरह की फसल में तेजी या फिर मंदी सरकार के द्वारा किए गए फैसले, मौसम, आवक एवं मांग पर निर्भर करता है। व्यापार में कोई हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

 

 

Share this content:

error: Content is protected !!