चना की कीमत में मजबूती का रुख, क्या भाव में आने वाली है बंपर तेजी, जानें चना का भविष्य 2025

चना की कीमत इस हफ्ते के दौरान स्थिर से मजबूती का रुख देखने को मिला है। चना में बिकवाली बेहद कमजोर है और भाव घटने पर बिकवाली एकदम से गायब होता जा रही है। चना दाल में ग्राहकी जरूर नीरस है जिससे मिलर्स जरुरत अनुसार ही खरीदी कर रहे। इस समय मिलर्स सबसे ज्यादा परेशानी है क्योंकि सस्ते में चना मिल नहीं रहा और ऊँचे में दाल में मांग कमजोर है।

चना का भविष्य 2025

चना आवक का पीक समय निकल चूका है ऐसा बताया जा है और अब यहां से आवक कई राज्यों में धीरे धीरे कम हो सकती है, जिससे लंबी अवधि में कीमतों को मजबूती मिल सकती है।

 

चना में मजबूती के कई कारण है

1. चना खरीदी में स्टॉकिस्ट्टो की जोरदार सक्रियता

2. सरकार के बफर स्टॉक में रिकॉर्ड गिरावट

3. MSP के ऊपर भाव होने से कमजोर खरीदी

4. सरकार द्वारा चना पर 10% आयात शुल्क लगाना

5. आँस्ट्रेलिया में चना का पड़तल अब काफी ऊँचा होना

6. तंज़ानिया में भी इस वर्ष चना का उत्पादन (अनुमान) कमजोर होना

7. विदेशों से कमजोर मटर आयात

ध्यान देने वाली बातें:-

चना में अप्त्याशित तेजी को रोकने के लिए सरकार के पास कई विकल्प है। चना में ज्यादा तेजी आई तो मटर का विकल्प के रूप में इस्तेमाल बढ़ेगा।

चना में क्या करें?

यदि आपके पास चना स्टॉक में है तो दिल्ली चना (राजस्थान लाइन) 5700 का मजबूत सपोर्ट पर नजर रखे । यदि ताजा खरीदी स्टॉक के लिए करनी है, तो अगले सप्ताह अंत तक बाजार की स्थिति देखकर निर्णय लेना बेहतर। दिल्ली चना 5950 का रैजिस्टेंस तोडने पर अच्छी मजबूत देखने को मिल सकता है। व्यापार अपने विवेक से सोच समझ कर करें।

चना के ताजा भाव देखें

सिरसा चना 5100 से 5440, ऐलनाबाद चना 5500 से 5606, नोहर मंडी चना 5550 से 5580, आदमपुर चना 5425, पीलीबंगा मंडी चना 5650, देवली टोंक (राजस्थान) चना 5000 से 5360, बीकानेर मंडी (राजस्थान) चना 5200 से 5670, गोलूवाला धान मंडी चना 5411 से 5620, श्रीमाधोपुर मंडी चना 5400 से 5460, पदमपुर चना 5271 से 5426 रुपए प्रति क्विंटल

 

Note:- आज आपने जाना www.starmandi.com पर चना की कीमत में मजबूती का रुख, क्या भाव में आने वाली है बंपर तेजी, जानें चना का भविष्य 2025। बता दें कि किसान या व्यापारी अपना व्यापार अपने विवेक से करें। क्योंकि फसल में तेजी या गिरावट मौसम, केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय, मांग और आवक पर निर्भर करता है।

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!