भारतीय मसाले हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बड़ा मशहूर है। भारत के द्वारा भारी मात्रा में दूसरे देशों में इन मसालों को निर्यात कर रहा है। बता दें कि चीन (China), अमेरिका (US), यूके (UK) और यूएई (UAE) के जैसों देशों में आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023/24 में भारत के द्वारा 4.46 बिलियन डॉलर का मसाला निर्यात किया।
Bij Masale Yojana
ऐसे में साफ देखा जा सकता है कि भारत के मसाला निर्यात में दुनिया भर में अपना स्थान बनाया है। वहीं मसालों की खेती को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किसानों को कई तरह के लाभ से प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रकार से बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया बीज मसाले की योजना का भी एक प्रयास है। जिसके चलते किसानों को आर्थिक मदद मुहैया कराया जाता है।
वर्ष 2024 में हुई आरंभ
किसानों के आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2024 में बीज मसाले योजना को आरंभ किया था। इस योजना के माध्यम से किसानों को मैथी व धनियां के तौर पर खेती करने पर 50% तक की सब्सिडी दिया जाता है।
बता दें कि राज्य बागवानी विभाग के द्वारा उस समय के दौरान कहा गया था। जिसको लेकर सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को मैथी व धनियां की खेती में उगाने को पैसे देने के बाद अधिक से अधिक पैसा कमाने में सहायता करना है। बिहार राज्य में सभी 38 जिलों में बीज मसाला योजना को आरंभ किया गया है। जो भी किसान इस योजना में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनके पास कम से कम 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) एवं अधिकतम 10 एकड़ (4 हेक्टेयर) भूमि तक दिया जाएगा।
योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस सब्सिडी योजना में शामिल होने वाले किसानों को करीब 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तक के यूनिट लागत का सब्सिडी दिया जा रहा है। वही किसानों को कम खर्च में मेथी वतन या कि जैसे ही फसलों की खेती करने के बाद अधिक मुनाफा कमाया सकता है। इसके अलावा धनिया, मेथी के लिए किसानों को और उन्नत तरीका से भी उगाना सिखाया जाएगा। जिसके चलते उनको अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो। बता दे कि मसाला की खेती करने वाली किसानों को काफी अधिक मेहनत के साथ कई बार काफी नुकसान भी पड़ता है
कैसे करें लाभ प्राप्त के लिए आवेदन
- जो भी किसान योजना में फायदा उठाने की जरूरत मानते हैं तो फिर उनको https://horticulture.bihar.gov.in/ के द्वारा लॉग इन करना पड़ेगा।
- किसान दिया गया लिंक के ऊपर दबाने के बाद होमपेज ओपन होगा और वहां पर मसाले योजना का दिए लिंक पर दबाना होगा।
- जिसके पश्चात रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। जिसको लेकर 1 एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा यहां पर सभी आवश्यक जानकारी को डालें।
- जिसके बाद नजदीक बागवानी विभाग या फिर कृषि विभाग के ऑफिस में पहुंच कर अप्लाई किया जा सकता है।