Bihar Free Electricity Scheme: राज्य के 1.67 करोड़ लोगों को फ्री बिजली वाली खुशखबरी, 125 यूनिट बिजली पर नहीं लगेगा कोई पैसा
देश के बिहार राज्य में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले बिहार सरकार में सरकार की ओर से की तरह की योजना की घोषणा किया गया है। बता दे कि बीते दिनों खबर देखने को मिली जिसमें बिहार के नागरिकों को 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की खबरों के बाद इन खबरों पर विराम लग गया। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Bihar Free Electricity Scheme
लेकिन अब बिहार राज्य में मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राज्य के 1.67 करोड़ नागरिकों के लिए बड़ी घोषणा किया गया है कि 125 यूनिट फ्री में बिजली मिलने वाला है। सीएम की ओर से यह जानकारी एक्स ‘X’ घोषणा किया जिसमें उनकी ओर से कहा गया है कि बिहार राज्य 125 यूनिट तक बिजली 1 अगस्त 2025 से फ्री दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए इस ऐलान को लेकर इस तरह से भी देखा जा रहा है क्योंकि देश में कई राज्यों में पहले से ही फ्री में बिजली दिए जाने के चलते राजनीतिक दलों को चुनाव में फायदा हुआ है। जिसमें देश की राजधानी दिल्ली के साथ पंजाब में देखा गया है जहां पर फ्री बिजली का ऐलान आम आदमी पार्टी की ओर से करने पर सरकार बनाने में मदद मिली।
बिहार राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 125 मिनट फ्री बिजली देने की घोषणा कितना कारगर साबित होगा। यह तो आने वाले समय ही बता पाएगा। परंतु बिहार विधानसभा चुनाव होने से पहले नीतीश सरकार के द्वारा की गई इस घोषणा के अलावा कई सरकारी योजना की घोषणा किया गया।
जिसमें बिहार राज्य के युवाओं को लेकर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना, कारोबारियों को लेकर ‘व्यवसायी दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना की घोषणा किया जा चुकी है। ऐसे में अब बिहार राज्य में नई घोषणा 125 यूनिट फ्री बिजली योजना क्या है और किन किन लोगों को मिल पाएगा बड़ा लाभ, जानें पूरी डिटेल
बिहार राज्य फ्री बिजली योजना क्या है?
बता दें कि अब राज्य में सभी उपभोक्ताओं को 1 अगस्त, 2025 से 125 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा। यानी कि इन सभी लोगों को 0 यूनिट से लेकर 125 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा। वही अगर बिजली की खपत 125 यूनिट से अधिक होती है तो फिर बिल देना पड़ेगा। राज्य के हर परिवार के लोगों को इस योजना के लागू होने के बाद 900 रुपए से लेकर 950 रुपए की बचत होने वाली है।
बिजली उपभोक्ताओं को इस तरह से 300 यूनिट बिजली फ्री
बिहार राज्य में मुख्यमंत्री की ओर से 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा के अलावा उनकी ओर से बताया गया कि आने वाले 3 वर्ष के दौरान सभी बिजली उपभोक्ताओं की सहमति के चलते उनके घरों की छत पर सोलर पैनल को लगाया जाएगा जिससे इन गरीब परिवारों को बगैर किसी खर्च के सोलर पैनल सिस्टम लगाया जाएगा। जिसकी वजह से सरकार के द्वारा दी जा रही सब्सिडी यानी बिजली पर मिलने वाली है उसकी आवश्यकता नहीं रहेगा और परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री में बिजली प्राप्त होगा।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: