Rajasthan Bijli News: राजस्थान राज्य सरकार की ओर से राज्य के 1.04 करोड़ घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नई मुफ्त बिजली योजना के जरिए लाभ देने वाली हैं। इस योजना को बढ़ाने का राज्य सरकार का मकसद घरों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने व पारंपरिक बिजली के निर्भरता में कमी किया जाना है। वहीं इसको लेकर केंद्र सरकार से भी सब्सिडी प्राप्त होगा। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
नई मुफ्त बिजली योजना में 17 हजार सब्सिडी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस योजना के चलते राज्य के जिन उपभोक्ताओं को हर महीने 150 यूनिट से ज्यादा खर्च हो रहा है। उनको अपनी घरों की छत पर सोलर पैनल 1.1 किलोवाट क्षमता के साथ लगाना होगा। इसी कैटेगरी में राज्य के तकरीबन 27 लाख उपभोक्ता शामिल है और इन उपभोक्ताओं को डिस्कॉम के द्वारा बैंक खातों में 17000 रुपए का सब्सिडी भी मिलेगा। वहीं इसके साथ केंद्र सरकार के द्वारा अतिरिक्त अलग से सब्सिडी भी प्राप्त होगा।
[irp]
सोलर को खुद से लगाव पाएंगे
राज्य में सरकार की ओर से अपना ध्यान केंद्रित सबसे अधिक उन 77 लाख उपभोक्ताओं पर किया जा रहा है जिनको 150 यूनिट से कम मासिक खपत है। सरकार की ओर से इस तरह की उपभोक्ताओं को ऑप्शन दे रही है कि वह अगर चाहे तो डिस्काउंट से सोलर पैनल को लगाया जा सकता है या फिर खुद से भी इसको स्थापित करवाया जा सकता है।
3 किलोवाट पर मिलेगी 78000 रुपए का सब्सिडी
राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना को केंद्र सरकार की ओर से नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी दे दिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार से ‘पीएम सूर्यघर योजना’ के तहत ज्यादा से ज्यादा 3 किलोवाट क्षमता तक सोलर पैनल सिस्टम को लगवाए जाने पर सब्सिडी 78 हजार रुपए दिया जाएगा।
बता दें कि डिस्कॉम का मानना है कि वे उपभोक्ता जिनके ज्यादा बिजली खपत में आर्थिक रूप से सक्षम हैं। जिसके चलते उनको इस योजना में दूसरे चरण में शामिल होने वाले हैं। इस योजना के जरिए उपभोक्ताओं को आर्थिक फायदा होने के साथ साथ राजस्थान प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
[irp]
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: