भेड़ की ऐसी नस्ल जो इस बार देगी 3 से 4 बच्चे, जानें इसकी मांग और मुख्य विशेषताएं क्या है

पशुपालक भेड़ की ऐसी नस्ल को पाले, जिससे इस बार प्राप्त होंगे 3 से 4 बच्चे, जानें Best Breed of Sheep इसकी मांग और मुख्य विशेषताएं क्या है…

Best Breed of Sheep | हमारे देश के गांव देहात में रहने वाले लोगों का मुख्य कार्य खेती है और उसके साथ-साथ पशुपालन का कार्य भी बड़े स्तर पर किया जाता है। जिसके चलते किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन में भी अच्छा लाभ प्राप्त होता है। बता दें कि हमारे देश में पशुपालकों के द्वारा गाय, भैंस, बकरी, भेड़ के अलावा अन्य पशुपालन भी किया जाता है।

लेकिन बहुत से पशुपालक ऐसे हैं। जिन्हें अच्छी नस्ल के बारे में नहीं पता है। और जिसके कारण उन्हें अधिक और अच्छा मुनाफा नहीं मिल पाता। ऐसे में अच्छी नस्ल का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है। भेड़, बकरी, गाय, भैंस की कई नस्ल देखने को मिलती है । जिससे Best Breed of Sheep पालकर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। बता दे कि भारत में एक ऐसे ही भेड़ की नस्ल से एक वर्ष में तीन से चार बच्चे प्राप्त होते हैं। जिसकी देश के कई राज्यों में लगातार मांग बढ़ रही है। इस नस्ल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अंत तक जुड़े रहे

भेड़ की नस्ल नाम [Best Breed of Sheep]

आज हम आपको जिस भेड़ की नस्ल की बात कर रहे हैं उसको अविशान के नाम से जाना जाता है।

अविशान भेड़ कहां पर पाया जाता है।

Best Breed of Sheep | भेड़ की यह नस्ल देश के पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश पाई जानें लगी है। और इस नस्ल की भेड़ का शोध करीब 16 वर्ष तक करने के बाद तैयार किया गया है।

अविशान नस्ल भेड़ की मुख्य पहचान

भेड़ की इस नस्ल में पैरों की लंबाई के साथ, बड़े आकार में देखने को मिलती है। इस भेड़ का चेहरा हल्का भूरा रंग जो कि गर्दन तक फैला हुआ दिखाई देता है। पहुंच की लंबाई मध्य होती है और पतली होती है बता दें कि इस भेड़ में नर हो या मादा दोनों ही स्थिति में सींग नहीं होते।

अविशान नस्ल भेड़ से कितने बच्चे का जन्म होता है।

भेड़ की यह नस्ल एक बार में 3 से 4 बच्चो को जन्म और एक वर्ष में 2 बच्चे प्राप्त होते हैं। यानी पशुपालक भाइयों को इस भेड़ की नस्ल में कम खर्चे में अधिक मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। और इसके साथ ही इस भेड़ में अन्य से 30% ज्यादा जल्दी बढ़ोतरी होती है।

भेड़ से क्या क्या लाभ मिलेगा

भेड़ की नस्ल में दूध की मात्रा अन्य नस्ल से करीब 200 ग्राम अधिक उत्पादन प्राप्त होगा। और इस भेड़ की नस्ल में के मुकाबले में फूल और मास्क भी 40% तक ज्यादा प्राप्त होता है। जिसके चलते पशुपालकों को इसमें दो से तीन गुना तक अधिक मुनाफा प्राप्त होगा।

बच्चों का वजन जल्दी बढ़ेगा

अविशान नस्ल की भेड़ में विशेषज्ञ के मुताबिक इसके बच्चे वजन और आकर जल्दी से बढ़ता है और जब इसके बच्चे का जन्म से एक साल का वजन नीचे देखें।

आयु वजन

जन्म के समय 3 किलो 30 ग्राम
3 महीने के समय 16 किलो वजन
6 महीने के समय 25 किलो
एक साल के समय 34 किलो

अविशान नस्ल की भेड़ की मांग कहां पर है

Best Breed of Sheep | इस नस्ल की भेड़ की मांग देश के करीब 10 राज्यों में बढ़ रही है। इस भेड़ की मांग देश के हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही है। अगर आप भी भेड़ का पालन करना चाहते हैं। तो आप इस नस्ल से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👉केद्र सरकार द्वारा किसानों को बड़ी राहत , गेहूं की सरकारी खरीद में नियमों में हुआ बदलाव

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!