April New Rules: 01 अप्रैल से नए नियम होगे लागू, UPI, LPG गैस, बैंकिंग   और टैक्स में क्या क्या होगा बदलाव, अभी से जान ले

इस वर्ष यानी 2025 का मार्च महीने किस वक्त होने का समय आ चुका है और अब 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष 2025/26 को आरंभ होने जा रहा। 1 अप्रैल 2025 को देश में टैक्स, बैंकिंग के अलावा डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़ी हुई कई नियम में बदलाव होगा।

April New Rules की जानकारी

अप्रैल महीने से बदलने वाले नियमों में यूपीआई ट्रांजैक्शन, एटीएम से पैसा निकालना, टैक्स नियम, क्रेडिट कार्ड, बचत खाता एवं डीमैट अकाउंट मैं बदलाव जिसका सीधा सा असर देश की आम जनता को होने वाला है।

ATM से पैसा निकालने को लेकर नया नियम

आज के समय में बैंक से पैसा निकालने के लिए एटीएम का उपयोग किया जा रहा है। अगर कोई अन्य बैंक के एटीएम की सहायता से पैसे को निकाला जाता है तो नियम में बदलाव से आपको भी असर होगा। बता दे कि ग्राहकों को अब दूसरे बैंक एटीएम को लेकर आरबीआई की ओर से नए नियम जिसके मुताबिक केवल तीन बार ही महीने में मुफ्त में पैसा निकाल पाएंगे। इसके पश्चात बार पैसा निकालने पर 20 रुपए से 25 रुपए शुल्क लगने वाला है।

01 अप्रैल से रसोई गैस के दाम में बदलाव के आसार

बता दे की हर माह के एक दिनांक को गैस सिलेंडर के  कीमत को लेकर समीक्षा किया जाता है। ऐसे में गैस सिलेंडर की कीमत में 1 अप्रैल को भी चेंज देखा जा सकता है।

इनेक्टिव UPI अकाउंट्स होगा बंद

जो यूपीआई अकाउंट अभी तक लंबे समय के दौरान निष्क्रिय है तो फिर बैंक की ओर से उनको बंद किया जा सकता है। बता दें कि ये बदलाव बिना जरूरी UPI खाते को हटाने के साथ सुरक्षा बढ़ाने के को लेकर किया जा रहा है।

आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक का नियम

जिन के द्वारा पैन व आधार कार्ड से लिंक न किया गया है तो TDS रेट में बढ़ोतरी हो सकता है। वहीं टैक्स रिफंड डिले हो सकता है।

टैक्स रिजीम का नया नियम

नए वित्त वर्ष 01 अप्रैल 2025 से पुरानी Tax व्यवस्था (जैसे 80 सी छूट) का फायदा उठाने के लिए अब आपको अलग से आवेदन करना पड़ेगा। ऐसे में अगर कोई भी कर व्यवस्था का का चुनाव नहीं किया गया तो फिर नए टैक्स व्यवस्था में ऑटोमेटिक डाला जाएगा।

डीमैट व म्यूचुअल फंड KYC

डीमैट अकाउंट व म्यूचुअल फंड्स को लेकर नियम को कड़ा किया जा रहा है। सेबी द्वारा नए नियम के मुताबिक Banking Financial कंपनियों को लेकर तय किए गए नए नियम लागू होंगे। लागू होने जा रहे नियम के मुताबिक सभी यूजर्स को अपनी KYC व नॉमिनी विवरण का सारा जानकारी दुबारा से वेरीफाई करना होगा। वहीं ऐसा नहीं किया गया तो आपके

मिनिमम बैलेंस के लिए नियम बनेगा

देश में हर नागरिक के पास बैंक खाता है। वहीं बचत खाते के अंदर मिनिमम बैलेंस (minimum balance) को रखा जाना आवश्यक है। ऐसे आप भी अपने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर जुर्माना देना पड़ सकता है। ऐसे में कई बैंकों के द्वारा मिनिमम बैलेंस को लेकर नियमों में चेंज किया जा रहा है। वहीं बैंक में अलग-अलग प्रकार के खातों, बैंक व शाखाओं जिसमें शहर, मेट्रो, सेमी-अर्बन या फिर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग अलग मिनिमम बैलेंस की जरूरत रहेगी। ऐसे में आप अपने बैंक में जाकर पता लगना चाहिए कि आपको खाते में कितना मिनिमम बैलेंस होना चाहिए।

Credit Card को बदलाव

क्रेडिट कार्ड को लेकर भी 1 अप्रैल 2025 से  चेंजिंग हो रहा है। जिसके चलते रिवॉर्ड, शुल्क व अन्य सुविधाओं पर प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि एसबीआई ने अपने SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड के ऊपर Swiggy रिवॉर्ड को 5 गुना से कटौती करते हुए आधा कर दिया जाएगा। एयर इंडिया सिग्नेचर पॉइंट्स को भी 30 से कम करने के बाद 10 किया जाएगा। वहीं IDFC फर्स्ट बैंक क्लब विस्तारा माइलस्टोन के बेनिफिट का बंद हो जाएगा।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!