गेहूं, मक्का, सोयाबीन, सरसों, बाजरा की कीमत में आगे भाव बढ़ेगा या घटेगा, आइए जानें अनाज भाव भविष्य 2024
गेहूं का बाजार कैसा रहेगा
15 अप्रैल 2024 को गेहूं की बिजाई बीते साल 307 लाख हेक्टेयर हुई थी लेकिन इस बार 324 लाख हेक्टेयर में हुआ है। इस बार गेहूं फसल के लिए मौसम भी अनुकूल है, जिससे आने वाला उत्पादन सरकारी अनुमान से 1120.7 लाख मीट्रिक टन होने का लगाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में नये गेहूं की आवक हो रही है। पिछले 3 दिनों से मौसम गरम होने से आवक फिर से बढ़ गई है, जिससे भाव 2450/2460 रुपए प्रति कुंतल पर टिके हैं तथा पुराना गेहूं 2480 रुपए बिक रहा है। अब इसमें 20/30 रुपए की और गिरावट लग रही है। एमपी की मंडियों में जो गेहूं 2350 रुपए बिक रहा है, वह बरसात होने से गत सप्ताह 2325 रुपए बोलने लगे थे। मौसम साफ व गरम होने तक और मंदा लग रहा है
बाजरा का भाव बढ़ेगा या घटेगा
Star Mandi: 15 अप्रैल राशन में वितरित होने वाले बाजरा हेरा फेरी में आकर मंडियों में सस्ते भाव में बिकने से बाजार इसका दबा जरूर है, लेकिन वर्तमान भाव में अब घटने की गुंजाइश नहीं है। चालू सप्ताह के अंतराल जो बाजरा मौली बरवाला पहुंच में 2425 रुपए बिका था, उसके भाव 2300 रुपए रह गए। यहां गोदाम से उठू भाव भी 2260 रुपए बोलने लगे हैं। बाजरे की आवक एटा मैनपुरी उरई राठ छर्रा के साथ-साथ भरतपुर रेवाड़ी महेंद्रगढ़ लाइन में टूट गई है। केवल राशन वाले माल से औने-पौने भाव रह गए हैं। अभी उत्पादक मंडियों से पड़ते नहीं है। अतः और बाजार यहां से नहीं घटेगा।
मक्की का भाव में आगे बढ़ेगा या नहीं
मक्की में चालू सप्ताह के अन्तराल बिहार की मंडियों में नयी मक्की की आवक का दबाव बढ़ गया है, जिससे वहां इसके भाव आज भी 50 घट कर 2140/2150 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। गोदाम पहुंच में मक्की 2250 रुपए वहां बिक रही है तथा हरियाणा पंजाब पहुंच में 2350/2375 रुपए का व्यापार होने लगा है। मक्की की आई हुई फसल बहुत बढ़िया है, जिससे मकई में जल्दी 100 रुपए प्रति कुंतल की और गिरावट की संभावना प्रबल हो गई है। मध्य प्रदेश में पुराने माल का स्टॉक अभी पड़ा है, लेकिन उसके पड़ते नहीं लग रहे हैं।
गोला बुरादा का बाजार
15 अप्रैल बढ़ी हुई कीमत पर भी गोला बुरादा का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके फलस्वरूप यहां गोला बुरादा सामान्य 3700 रुपए प्रति 25 किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बना रहा। हाल ही में इसमें 50 रुपए की तेजी आई थी। ब्याह-शादियों के साए नाममात्र के होने और फिलहाल कोई बड़ा त्यौहार भी नहीं होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में गोला बुरादा में तेजी की संभावना नहीं दिख रही है।
सीपीओ
विदेशों में सीपीओ के भाव 1035 डॉलर प्रति टन बोले जाने तथा आयातको की बिकवाली घटने कांदला में क्रूड पाम ऑयल के भाव 8900 रूपयेप्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा बाजार हाल ही डालर की तुलना में रुपया की कीमतों में गिरावट आने के कारण विदेशी तेल में पड़ता नहीं लग रहा है। भविष्य में इसमे ज्यादा घट-बढ़ संभावना नहीं है। बाज़ार सीमित उतार-चढ़ाव के घूमता रह सकता है।
सरसों खल में तेजी या मंदी
पशु आहार वालों की लिवाली कमजोर होने से सरसों खल के भाव 2500/2750 रूपये प्रति कुंतल पर सुस्त रहे। हालांकि उक्त अवधि के दौरान देश की विभिन्न मंडियों आवक घटने के कारण सरसों कीमतों में मजबूती का रुख रहा । उत्तर प्रदेश की मंडियों में सरसों खल के भाव 2900/3000 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। सप्लाई और मांग को देखते हुए सरसों की कीमत में बढ़ने के आसार नहीं है।
राइसब्रान ऑयल सीमित घट-बढ़
रिफाइंड व ब्लैडिंग वालों की माग निकलने के कारण राइसब्रान आयल पंजाब के भाव 50 रूपये बढ़कर 7850 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। निचले स्तर पर बिकवाली घटने से विदेशी तेलों की कीमतों में भी मजबूती का रख रहा। सप्लाई व मांग को देखते हुए इसमें गिरावट की संभावना नहीं है। बाजार रूका रह सकता है।
सरसों भाव में आगे तेजी मंदी रिपोर्ट
Sarso Ka Bhav: 15 अप्रैल तेल का उठाव न होने के कारण मिलों कीमांग घटने से लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रूपए घटकर 5100/5150 रूपए प्रति क्विंटल रह गए। जयपुर मंडी में 42 प्रतिशत सरसों के भाव 50 रूपये घटकर 54250 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 7.50/8 लाख बोरी के लगभग की रही
सोयाबीन भाव में भविष्य क्या है
Soyabean Ka Rate: 15 अप्रैल बढ़ी कीमत पर भी सोयाबीन के उठाव में वृद्धि हुई। प्लांटों की लिवाली बढ़ने से जलगांव में सोयाबीन 50 रुपए तेज होकर 4800 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर जा पहुंचा। हाल ही में इसमें इतनी ही तेजी आई थी। अंतर्राष्ट। रीय खाद्य तेल वायदा में साप्ताहिक अवकाश रहा लेकिन इससे पूर्व निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 12 सैंट प्रति पौंड और केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 39 रिंगिट प्रति टन की मंदी आने की सूचना मिली थी। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन की तेजी पर ब्रेक लग सकता है।
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की फसल खाली होने पर किसान अपने खेत में करें ये काम, मिलेगा बंपर पैदावार, जानें पूरी जानकारी
नोट: आज आपने Star Mandi पर गेहूं, मक्का, सोयाबीन, सरसों, बाजरा की कीमत में आगे भाव बढ़ेगा या घटेगा, आइए जानें अनाज भाव भविष्य 2024 क्या रह सकता है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय के आधार पर करें। किसी भी अनाज फसल तेजी या गिरावट आने वाले समय में मौसम और मांग पर निर्भर है इसलिए व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करे।