Amritsar-Jamnagar Expressway: राजस्थान के 6 जिलों को मिलेगी बेहतर सुविधा, 6 लेन एक्सप्रेसवे की सहायता से हरियाणा पंजाब और गुजरात में पहुंच होगी आसान

हमारे देश भारत में एक राज्य से दूसरे राज्य को कनेक्ट करने के लिए भारत माला योजना के तहत अब एक और नया अध्याय शामिल होने को लेकर तैयारी किया जा रहा है बता दे की राजस्थान प्रदेश का चूरू जिला भी अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस से जोड़ने वाला है। इस तरह से यह सिक्स लेन एक्सप्रेस राजस्थान प्रदेश के 6 जिलों से होकर गुजरने वाला है। और इस एक्सप्रेस वे की वजह से बीकानेर संभाग के उत्तरी व मध्य भाग के छात्रों को भी सीधा जुड़ाव हो जाएगा।

Amritsar-Jamnagar Expressway

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Amritsar-Jamnagar Expressway एक्सप्रेस-वे चूरू जिले को जुड़ने वाला है ही वहीं इसके अलावा भी प्रदेश जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिले से इंटर करने वाला है। इस वर्ष के अंत तक यह एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा हो पाएगा जिसमें 6 दिन अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे तकरीबन 917 किलोमीटर लंबा होगा और यह पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान राज्य को कनेक्ट करेगा।

चुरू जिले का दूसरे राज्यों से बेहतर होगा जुड़ाव

वहीं इस अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के राजस्थान राज्य के हनुमानगढ़ जिले में संगरिया टाउन से होकर प्रवेश करते हुए बीकानेर संभाग से जालौर जिले के जालौर टाउन से होकर गुजरने वाला है। इसी एक्सप्रेस वे मार्ग पर चूरू जिला भी है जिसके चलते मरुस्थल में प्रवेश द्वार चुरू जिले से ही कनेक्ट हो पाएगा। ऐसे में राजस्थान प्रदेश के चुरू जिला देश के अन्य कई राज्यों से बेहतर कनेक्टिविटी हो जाएगा।

ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र के साथ-साथ पर्यटन को भी होगा फायदा

राजस्थान प्रदेश के चुरू जिले में इस एक्सप्रेसवे की सुविधा से व्यापार उद्योग को देश की बड़ी मंदिरों से सीधा कनेक्ट होगा वही ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र के अलावा पर्यटन की दृष्टि से भी काफी फायदा होगा। और यह अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे तकरीबन 650 किलोमीटर लंबा जोकि रेगिस्तान मार्ग से होकर गुजरने वाला है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!