खुशखबरी, किसानों आहर मरम्मत कार्य के लिए मिल रहा 1 लाख 50 हजार रुपए, जल्द करें आवेदन

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से एक योजना जिसमें किसानों को सिंचाई के पानी की सुविधा में मदद मिलेगी। किसानों को अगर आसान भाषा में बताए तो उनको अपने खेत में सिंचाई करने के लिए आहर यानी पक्की छोटी नहर जैसी नाली की आवश्यकता होती है। जिसके माध्यम से खतों में ले जाया जाता है और सिंचाई होती है।

Aahar Jinodhar Marmat Yojana 2025

लेकिन किसानों को इसमें सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब यह पक्की होने के बावजूद भी टूट जाता है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान भी सरकार करने जा रही है यानी मरम्मत के लिए किसानों को सब्सिडी मिलेगा।

योजना में कितना सब्सिडी मिलेगा और इसके लिए किसानों को किन किन बातों को ध्यान रखना होगा यह जानने से पहले योजना को पूरी जानकारी जान लेना चाहिए। ऐसे में बता दें कि किसानों को अपनी भूमि में सिंचाई करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है जो कि नदियों या फिर बड़ी नहरों से आता है। जहां से छोटी नहर और फिर आहर यानी बिल्कुल छोटी पक्का नाली से खेतों में सिंचाई करना होता है।

आवेदन करने का अंतिम दिनांक

Aahar Jinodhar Marmat Yojana 2025: अब प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को आहर की मरम्मती करने के लिए योजना को आरंभ किया गया है जिसमें किसानों को लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना में लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को 25 जनवरी 2025 से आवेदन आरंभ हो गए हैं जो कि अंतिम दिनांक 10 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

कौन कौन से जिलों में आरंभ हुआ

किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना बिहार राज्य सरकार के द्वारा दक्षिण बिहार के 14 जिलों में आरंभ की गई है। जिसमें राज्य के शेखपुरा, पटना, नालंदा, रोहतास, नवादा, लखीसराय, बक्सर, भागलपुर, कैमूर, जहानाबाद, औरंगाबाद, भोजपुर, बांका और अरवल जिले शामिल हैं।

कितनी आहर की मरमत होगी

इस योजना में प्रदेश के कूल 1030 आहरों की मरमत का कार्य किया जाएगा जिसमें 14 जिलों में होने वाला है। जो कि नीचे जिले के अनुसार दिया गया है।

1). अरवल जिले में 20 आहर
2). औरंगाबाद जिले में 200
3). बांका जिले में 50
4). भागलपुर जिले में 40
5). भोजपुर जिले में 20 आहर
6). बक्सर जिले में 6
7). जहानाबाद जिले में 80
8). कैमूर जिले में 50
9). लखीसराय जिले में 30 आहर
10). नालंदा जिले में 90
11). नवादा जिले में 210
12). पटना जिले में 170
13). रोहतास जिले में 50
14). शेखपुरा जिले में 44 आहर

आहर मरम्मती योजना के मुख्य बिंदु

आहर निर्माण किया गया है उनका मरम्मत हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध हो इसके लिए बिहार राज्य सरकार ने एक कार्यक्रम आरंभ किया। जिसमें किसानों को अपने खतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर पानी की सुविधा नहीं है। और वहां पर पहले से ही आहर का निर्माण किया गया है उनका मरम्मत का काम किया जा रहा है। ताकि इनकी मरम्मत होने बाद से किसानों को अपने खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सके।

बिहार राज्य सरकार की ओर इन आहरों के मरम्मत के लिए सब्सिडी दिया जाएगा। जिसमें 1 आहर का कुल लंबाई 500 फिट हो उसका मरम्मत करने पर 1.415 लाख रुपए दिया जाएगा। इस मिलने वाली राशि की सहायता से आहर का मरम्मत कराया जाएगा। बता दे की इस योजना में पूरा पैसा सब्सिडी में सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

बता दें कि इस योजना के तहत बिहार राज्य सरकार ने एक कमेटी बनाया गया है जिसका मुख्य लाभार्थी किसानों का चयन करना होगा। योजना में चयनित हुए किसान को डीबीटी पोर्टल https://bwds.bihar.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

किसानों के द्वारा इस पोर्टल पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और योजना में चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। जिन किसानों को चयनित किया जाता है उनको सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा।

जल्द अंतिम दिनांक से पहले करें आवेदन

बिहार राज्य सरकार के द्वारा शुरु किया गया योजना का नाम आहर जीर्णोद्धार योजना जिसके लिए किसान 25 जनवरी 2025 से आवेदन आरंभ हो चुका है। जो 10 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। जो किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक हैं उनको जल्द से जल्द अतिम दिन से पहले आवेदन करना होगा। आवेदन होने के पश्चात कृषि विभाग की ओर से पात्रता का वेरिफिकेशन होगा। वहीं अगर जिन किसानों को इस योजना में पात्र माना जाता है उनको सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा। योजना में जिन किसानों को चयनित किया जाएगा उनको जानकारी एसएमएस के जरिए मिलेगा।

इसे भी पढ़ें 👉 गिर-साहिवाल की तरह बढ़िया दूध देने वाली 2 नस्लें, कम लागत में मिलेगा अधिक मुनाफा

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!