Aaj Ka Gold Silver Rate : सोना चांदी के दाम में लगातार बढोतरी देखी जा रही है। आज इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक एक बार फिर से मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 (Gold Price Update) को सुबह 24 कैरेट 10 ग्राम सोना के दाम 1,25,682 रुपए में प्रति 10 ग्राम 1,527 रुपए की तेजी आई है। इससे पूर्व सोना के दाम सोमवार के दिन शाम को 1,24,155 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
वहीं इसके अलावा अगर हम बता करें चांदी की कीमत की तो इसमें भी तेजी का दौर जारी है। प्रति किलो चांदी के दाम 850 रुपए तेज होकर 1,76,175 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। जो कि पहले सोमवार के दिन 1,75,325 रुपए दर्ज किया गया था।
आज सोना चांदी के ताजा रेट (Gold Price Update)
- 24 कैरेट (999 शुद्धता) 10 ग्राम सोना कीमत 1,76,175 रुपए
- 22 कैरेट (916 शुद्धता) 10 ग्राम सोना कीमत 1,15,225 रुपए
- 18 कैरेट (750 शुद्धता) 10 ग्राम सोना कीमत 94,262 रुपए
- 14 कैरेट (585 शुद्धता) 10 ग्राम सोना कीमत 73,524 रुपए
- 1 किलो 999 शुद्धता चांदी भाव 1,76,175 रुपए
2025 में अब सोना चांदी के दाम में कितनी तेजी
बता दें कि इस वर्ष सोना की कीमत में तेजी की बात करें तो यह अभी तक 49 हजार 520 रुपए बढ़ चुकी है। 24 कैरेट सोना कीमत 31 दिसंबर 2024 के दौरान 90,158 रुपए से अधिक होकर 1,25,682 रुपए पहुंच गया है।
इस साथ ही इस वर्ष में चांदी के दाम में 89 हजार 308 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 1 किलो चांदी के दाम 31 दिसंबर 2024 के दौरान 86,017 रुपए दर्ज किया गया, जोकि अब 1,76,175 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है।
Conclusion:- आज आपके द्वारा जाना गया www.starmandi.com पर Gold Silver Price 11 July: सोना रेट में तेजी, चांदी में हल्की गिरावट, जानें 22 से 24 कैरेट सोना का दाम ।https://ibjarates.com/ पर उपलब्ध कराया गया के अनुसार हैं। सोना चांदी खरीदने व बेचने या फिर आभूषण खरीदने से पहले अपने आसपास के ज्वैलर्स से अवश्य पुष्टि करें।
Share this content: