Aadhar Card News: UIDAI ने उठाया बड़ा कदम, देश भर में 1 करोड़ से अधिक आधार कार्ड किए बंद, जानें कौन से लोगों शामिल

Aaadhar Card: देश में में आज के समय सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। इसी दौरान देश भर में 1.17 करोड़ से अधिक 12 अंकों वाले आधार नंबर को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से डीएक्टिवेट किया गया है। बता दें कि UIDAI के द्वारा उठाया गया यह कदम जिन जिन लोगों की मृत्यु अभी तक हो चुकी है। उनके बनाए गए आधार नंबर पर कोई भी गलत इस्तेमाल न किया जा सके। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

Aadhar Card News

UIDAI की ओर से इस पहल से देश के 24 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पंजीकृत मृत्यु को लेकर myAadhaar पोर्टल के ऊपर एक नई सर्विस Reporting of Death of a Family Member आरंभ किया है। जिससे अगर किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाने पर व्यक्ति पोर्टल पर पहुंच कर UIDAI को इसकी सूचना दे पाए।

बता दें कि बुधवार के दिन जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि आधार डेटाबेस की निरंतर सटीकता को बनाए रखा जाए इसको लेकर UIDAI के द्वारा विभिन्न स्रोतों के जरिए मृत्यु रिकॉर्ड को प्राप्त करने के साथ-साथ सही से वेरिफिकेशन के पश्चात आधार नंबर को डीएक्टिवेट किए जाने को लेकर इस उपायों को सक्रिय रूप से अपनाया जा रहा है।

UIDAI के द्वारा बताया गया कि RGI यानी रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की ओर से आधार नंबर से जुड़े मृत्यु रिकॉर्ड को साझा किए जाने को कहा है। वहीं देश में 24 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) के उपयोग के चलते करीब 1.55 करोड़ मृत्यु रिकॉर्ड मिला है। सही से वेरिफिकेशन किए जाने के पश्चात इसमें से तकरीबन 1.17 करोड़ आधार कार्ड नंबर को डीएक्टिवेट कर दिया गया है। वहीं करीब 6.7 लाख मृत्यु रिकॉर्ड के आधार कार्ड नंबर को डीएक्टिवेट किए जाने का कार्य किया जा रहा है।

Share this content:

error: Content is protected !!