Rajasthan Farmers Good News: राजस्थान राज्य सरकार की तरफ से राज्य के किसानों को अपनी खेती सस्ती में किए जाने को लेकर सुविधा के लिए कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं इसके अलावा किसानों को तकनीकी सहायता भी देने हेतु फैसला लिया गया है। राजस्थान प्रदेश सरकार की ओर से हर ग्राम पंचायत के अंदर कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC) को खोले जाने को लेकर तैयारी किया गया है। जिसकी वजह से राज्य के किसानों को अत्याधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा जो कि किराए पर होंगे। इसका फायदा सबसे बड़ा लघु व सीमांत किसानों को प्राप्त होने कि संभावना है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Custom Hiring Center Rajasthan
राजस्थान प्रदेश के कृषि विभाग के मुताबिक किसानों को अभी लाखों रुपए की मशीनें सस्ते किराया के साथ ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, थ्रेशर, सीड ड्रिल, ड्रोन स्प्रेयर व अन्य उपकरण इस्तेमाल को लेकर प्राप्त हो पाएगी। जिसके चलते खेती में लगात कम होने के साथ साथ उत्पादन क्षमता भी बढ़ जाएगी।
[irp]
इसका संचालन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा
बता दें कि किसान समूहों व क्रय-विक्रय सहकारी समितियों को कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने की प्राथमिकता दिया जाएगा। परंतु वे समूह जो व्यक्तिगत रूप से इच्छुक लोग सेंटर शुरू कर सकते हैं। वो शुरू कर पाएंगे। जिसकी वजह से केवल खेती में तकनीकी सुधार होने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के मौके भी बनेंगे।
राजस्थान के सीकर जिला में बड़ी योजना
राज्य के सीकर जिला में लगभग 2 लाख 75 हजार किसान सीधे तौर पर खेती से जुड़े हैं। परंतु मौजूदा समय में मात्र डेढ़ दर्जन CHC मौजूद हैं। जिले में नए निर्देशों के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा।
वही राजस्थान प्रदेश के वे किसान जो लघु जोत से संबंधित हैं उनको अकसर फसल की बुवाई व कटाई के दौरान महंगे कृषि उपकरणों न मिल पाने के कारण कई दिक्कत होती है। जिसकी वजह से किसानों को कई बार सही समय पर खेती का काम नहीं हो पाने पर लगात में बढ़ोतरी होती है। या फिर इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में इन किसानों को CHC के जरिए किसानों की कई चुनौती से राहत मिल जाएगी।
राज्य सरकार से मिलेगा अनुदान
बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से इन केंदों की स्थापना किए जाने पर आर्थिक मदद यानी अनुदान दिया जाएगा। जिसकी वजह से अधिक से अधिक किसानों को इस योजना में शामिल होने व आधुनिक खेती की अग्रसर हो पाएंगे।
कृषि अधिकारी के द्वारा बड़ा बयान
राजस्थान प्रदेश में सीकर कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक रामनिवास पालीवाल की ओर से कहा गया है कि हमारी तरफ कोशिश है कि हर ग्राम पंचायत के अंदर कस्टम हायरिंग सेंटर आरंभ हो। ताकि किसानों को आधुनिक यंत्रों के साथ खेती कर पाएं। और उनको भारी निवेश न करना हो। जिससे लोगों को गावों के अंदर रोज़गार के अवसर में बढ़ोतरी हो पाएगी।
[irp]
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: