Paddy Transplanter Machine : धान रोपाई में किसानों को मिलेगी बड़ी सुविधा, 1 एकड़ भूमि में मशीन से लगेगा केवल 1 घंटा, साथ में मिलेगी सब्सिडी

Paddy Transplanter Machine : धान रोपाई में किसानों को मिलेगी बड़ी सुविधा, 1 एकड़ भूमि में मशीन से लगेगा केवल 1 घंटा, साथ में मिलेगी सब्सिडी

धान का सीजन का आरंभ कई दिनों से हो चुका है और अब देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों के द्वारा तेजी के साथ अपने खेत में धान की रोपाई का कार्य किया जा रहा है। खरीफ सीजन में धान एक प्रमुख फसल में से एक है जो कि तकरीबन पूरे देश में किया जाता। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Paddy Transplanter Machine

धान की खेती के लिए किसानों के द्वारा धान की रोपाई का कार्य हाथ से ही किया जा रहा है जिसमें किसानों को ज्यादा मजदूर की आवश्यकता और अधिक लागत भी आता है। जिसके वजह से किसानों को धान के उत्पादन में खर्च वही बढ़ता है और उनकी आर्थिक आमदनी में भी असर होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए धान में कम खर्च और ज्यादा उत्पादन में बढ़ोतरी करने को लेकर पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन” का विकास हुआ है।

इस मशीन के साथ किसान को कम समय लगेगा और वैज्ञानिक तरीके के साथ धान की रोपाई किया जा सकता है। जिसकी वजह से किसानों को बेहतर उत्पादन प्राप्त होगा। बता दें कि पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की सहायता से ज्यादा से ज्यादा किसानों को अपनी भूमि में धान की रोपाई किया जा सके इसको लेकर सरकार की तरफ से किसानों को मशीन पर अनुदान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :-  Moong Variety MH 1762 & 1772: किसानों को मिलेगा मूंग की खेती में बंपर पैदावार, जल्द मिलेगा 2 उन्नत किस्म का बीज

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के साथ रोपाई के बेनिफिट

बता दें कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग, जबलपुर के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक किसानों को 1 एकड़ भूमि में पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के साथ रोपाई किया जा सकता है। वही इसके अलावा पूरे दिन में करीब 8 एकड़ जमीन पर धान की रोपाई किया जा सकता है। जिसके चलते किसानों को अपनी भूमि में बुवाई करने में आसानी, कम समय व श्रम की बचत होती है। वही इसके अलावा किसानों को अपने खेत में इस मशीन के साथ रोपाई से एक पौधे से दूसरे पौधे व कतार की पूरी सही तरीके से किया जा सकता। जिसके चलते किसानों को अपनी फसल में अधिक उत्पादन करने में मदद मिलेगी।

सबसे पहले पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के साथ धान फसल की बुवाई करने से पहले 16 दिनों में मैट टाइप नर्सरी को तैयार किया जाता है। इसके लिए 1 फीट बाय 2 फीट का साइज होता है।

कितना मिलेगा पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन पर अनुदान राशि

देश में कृषि के क्षेत्र में सरकार की ओर से यंत्रीकरण में वृद्धि करने को लेकर कई तरह की योजनाएं आराम भी किया जा रहा है जिसके चलते किसानों को 50% तक का अनुदान पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन मिलता है।

इस योजना के प्रति किसानों को मिलने वाला सब्सिडी प्राप्त करने की इच्छा है, तो उनको अपने ब्लॉक या फिर जिले के कृषि विभाग कार्यालय में जाकर संपर्क किया जा सकता है। वहीं किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि इसके साथ ही अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा भी समय-समय पर कृषि यंत्रों को लेकर अनुदान दिए जाने के लिए आवेदन मांगा जाता है। जिस समय पर किसान अपना आवेदन ऑनलाइन करने के बाद पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन पर सब्सिडी लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :-  Bhavantar Compensation Scheme: आलू किसानों के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, मिलेगा भावांतर स्कीम का फायदा, जानें किन किन को मिलेगा लाभ

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

 

Share this content:

Previous post

PM Kisan Yojana Update: करोड़ों किसानों को बैंक खातों में जारी होगी जल्द 20 वीं किस्त, जानें अब कितने दिन करना होगा इंतजार

Next post

Rajasthan Landless Laborer Scheme: राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात, भूमिहीन श्रमिकों को फ्री में दिया जाएगा कृषि यंत्र का लाभ, जानें कौन कौन होंगे शामिल

You May Have Missed

error: Content is protected !!