Rajasthan Weather Update: राजस्थान के आठ जिलों में बारिश रेड अलर्ट, आने वाले 5 दिन तक भारी से अत्यंत भारी बारिश का चेतावनी
राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे से भी अधिक समय के दौरान कोटा के खातोली में सर्वाधिक बारिश 198 मिलीमीटर, वहीं इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के पाली में भी 167 मिली मीटर तक बारिश देखने को मिला है। वहीं इसके अलावा जोधपुर और उदयपुर संभाग में कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश देखने को मिली। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर विकसित परिसंचरण तंत्र जो की प्रयोग होकर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है। वही उत्तर पूर्वी राजस्थान व इसके नजदीकी एमपी के ऊपर भी एक्टिव हुआ है। जिसकी चलते यह आगामी 2 से लेकर तीन दिनों के भीतर धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की और आगे बढ़ने की प्रबल संभावना जताई है।
Rajasthan Weather Update Today
राजस्थान प्रदेश में मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक राज्य में आज उदयपुर, अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ स्थानों पर भारी और अति भारी बारिश के अलावा कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी बारिश देखने को मिल सकता है। इसके अलावा बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में माध्यम से तेज बारिश वहीं कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है।
राजस्थान में कल 15 जुलाई को भारी बारिश
वही राजस्थान प्रदेश में कल यानी 15 जुलाई मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से जोधपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, अति भारी बारिश और कहीं कहीं पर अत्यंत भारी बारिश के आसार जाता है। वही जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में भी कहीं मध्यम बारिश से लेकर भारी बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं।
राजस्थान 16, 17 व 18 जुलाई को मौसम कैसा रहेगा?
राज्य में मौसम विभाग की ओर से अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर 16 जुलाई को भारी बारिश और कहीं कहीं अति भारी-बड़ी सोने की प्रबल संभावनाएं जताया गया। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश को लेकर गतिविधियां 17 जुलाई व 18 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम होने की प्रबल संभावना जताई गई।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: