सरसों के भाव में 200 रुपए का उछाल, क्या सरसों के भाव होगें 7500 के पार, जानें बेचने से पहले सरसों का तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों के भाव में 200 रुपए का उछाल, क्या सरसों के भाव होगें 7500 के पार, जानें बेचने से पहले सरसों का तेजी मंदी रिपोर्ट

सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को जयपुर सरसों के भाव 7100 से लेकर 7125 रुपए प्रति क्विंटल के साथ शुरू हुई। जो कि बीते शनिवार शाम तक 7200 रूपी रुपए प्रति क्विंटल पर बंद। यानी एक हफ्ते में सरसों के भाव जयपुर 75 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज किया गया। इसी के साथ ही शनिवार शाम को दिल्ली 42 प्रतिशत सरसों 7100, भरतपुर लोकल सरसों रेट 6770 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

सरसों का तेजी मंदी रिपोर्ट

वही बात करें सलोनी प्लांट सरसों रेट की तो
शमसाबाद आगरा, दिग्नेर आगरा, अलवर, कोटा सलोनी प्लांट 7800 और मुरैना सलोनी सरसों रेट 7825 रुपए प्रति क्विंटल के साथ बंद हुआ।

ये भी पढ़ें :-  Sarso Rate Today 16-05-2025: सरसों के भाव आज कितना तेज, जानें राजस्थान, एमपी, यूपी और अन्य सभी राज्यों के रेट

कैसा रहा सरसों में बीता सप्ताह बाजार

सभी सरसों उत्पादक मंदिरों में सरसों की आवश्यक सीमित देखी गई। बड़ी मीलों में मांग मजबूत होने के कारण सरसों रेट में 150 से 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त दर्ज की गई। वहीं नाफेड व एनसीसीएफ की बिकवाली का भी कोई असर नहीं हुआ। सरसो के भाव अब बीते साल के उच्च स्तर के ऊपर निकल चुका है। सरसो तेल के दाम में 4 से 5 रुपए प्रति किलो की तेजी देखने को मिली, वहीं खल में कोई खास बढ़त नहीं हुई।

जयपुर के साथ भरतपुर सरसों बाजार रिपोर्ट

अबकी बार जयपुर सरसों रेट में तय लक्ष्य 7125 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा हो चुका है। अब आगे सरसों रेट 7500 रुपए से 7550 रुपए प्रति क्विंटल पर दिखाई दे रहा है। वही इसके अलावा भरतपुर सरसों कीमत 6750 के लक्ष्य को पार करने के पश्चात अब 7000 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ने की संभावना है।

सरसों के तेल कीमत में कितनी आई तेजी?

बता दें कि स्टॉक कम होने व आगे मांग के समर्थन के चलते 4 से 5 रुपए प्रति किलो तक की तेजी की संभावना है। एकतरफा तेजी में जब तक कोई भी गिरावट को लेकर रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक तेजी रहेगी। सरसो की कमजोर क्रशिंग के चलते सरसो तेल की सप्लाई सिमित है।

अभी सरसों स्टॉक करें होल्ड या फिर खाली

हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि मौजूदा कीमत यानी जयपुर 7125 से 7150 रुपए प्रति क्विंटल पर 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत स्टॉक को बेचना चाहिए। वही इसके अलावा जो 50 प्रतिशत का स्टॉक बाकी रह जाता है। उसमें 250 रुपए से 300 रुपए प्रति क्विंटल की ओर बढ़ने को लेकर होल्ड करना चाहिए। वहीं अब किसान व व्यापारी भाई जयपुर सरसों के भाव 7500 रुपए व भरतपुर सरसों रेट 7000 रुपए प्रति क्विंटल के करीब पहुंचने पर बाकी का 50 प्रतिशत स्टॉक को खाली करना चाहिए। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर ही करें।

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें :-  Today Mustard Rate Update: सरसों के भाव आज कहां पर आई 150 रुपए का तेजी, जानें ताजा सरसों का भाव

Conclusion:- आज हमने आपको बताया सरसों के भाव में 200 रुपए का उछाल, क्या सरसों के भाव होगें 7500 के पार, जानें बेचने से पहले सरसों का तेजी मंदी रिपोर्ट  । व्यापारी या फिर किसान अपना व्यापार अपने विवेक से निर्णय करें। क्योंकि किसी भी तरह की फसल में तेजी या फिर मंदी सरकार के द्वारा किए गए फैसले, मौसम, आवक एवं मांग पर निर्भर करता है। व्यापार में कोई हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

 

Share this content:

Previous post

Vivo X200 FE स्मार्टफोन का इंतजार होगा खत्म, शानदार लुक, 6500mAh बैटरी, फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Next post

राजस्थान किसानों को लेकर बड़ी खुशखबरी, एकमुश्त समझौता योजना में अब मिलेगा 30 सितंबर तक लाभ, जानें पूरी खबर

You May Have Missed

error: Content is protected !!