राजस्थान के 11 जिलों में 3 घंटे अलर्ट, अगले 5 दिन तक होगी भारी से अति भारी बारिश, जानें राजस्थान मौसम ताजा अपडेट

राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान के स्थान पर मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की से भारी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में जयपुर के सांभर में सबसे ज्यादा बारिश 87 मिली मीटर दर्ज किया गया। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

राजस्थान मौसम ताजा अपडेट

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज पूर्वी एमपी के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र है। वही 1 और परिसंचरण तंत्र हरियाणा राज्य पर अवस्थित हैं। वहीं आज सूरतगढ़, सीकर से मानसून ट्रफ लाइन से होकर गुजर रहा है।

[irp]

11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज दोपहर के 1 बजे के ताजा अपडेट जारी जिसमें 11 जिलों विभिन्न स्थानों पर आने वाले 3 घंटे में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली व हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया जिसमें सवाई माधोपुर जयपुर धौलपुर सीकर, भरतपुर झुंझुनू, चूरू, अलवर, बारां, दौसा, झालावाड़ में हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

राजस्थान मौसम ताजा अपडेट
राजस्थान मौसम ताजा अपडेट (IMD Jaipur)

अगले 3 से 4 दिन मौसम

वही मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज 12 जुलाई से दक्षिण-पूर्वी हिस्सों और 13 जुलाई से दक्षिण पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने के प्रबल संभावना जताई है। इसके अलावा राजस्थान प्रदेश के अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के हिस्सों में 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच भारी बारिश वहीं कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है वहीं इसके अलावा भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी माध्यम से लेकर तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा राजस्थान प्रदेश के जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी 13 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा माध्यम से तेज बारिश बीकानेर संभाग में भी कहीं पर होने के आसार है। वही माध्यम से लेकर तेज बारिश की गतिविधियां आने वाले 16 से 17 जुलाई के जारी रहने के आसार जताए हैं।

[irp]

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Share this content:

error: Content is protected !!