Farmers Krishi Yantra Subsidy: किसानों को मिल रहा हार्वेस्टर, ड्रोन के साथ कई कृषि यंत्रों पर 50% से 80% सब्सिडी, आवेदन करने में कुछ समय बाकी

किसान अपनी खेती किसानी को कृषि यंत्रों की सहायता से कम समय के साथ-साथ कार्य को पूरा सही समय पर कर पाता है। जिसके साथ ही किसानों को उत्पादन के खर्चे में कम होने के साथ ही उत्पादन बेहतर मुनाफा ले सकते हैं। ऐसे में किसानों को ज्यादा से ज्यादा खेती में कृषि यंत्रों के इस्तेमाल कर पाए हैं इसको लेकर सरकारों के द्वारा किसानों को अलग-अलग तरह की योजनाएं जिसमें कृषि यंत्रों के खरीद पर भारी सब्सिडी दी जा रही है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Farmers Krishi Yantra Subsidy

इसी प्रकार कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि ड्रोन, मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेसिड्यू, हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, फसल अवशेष प्रबंधन व फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना में प्रमुख कृषि यंत्र और अन्य कृषि यंत्र या कृषि रक्षा उपकरण पर अनुदान मिल रहा है। इसको लेकर राज्य के सभी इच्छुक किसानों को कृषि विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

[irp]

किन किन कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा?

बता दे की कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से किसानों को अपने खेत की तैयारी करना, बुवाई का कार्य, कृषि रक्षा उपकरण, फसल कटाई व फसल अवशेष प्रबंधन किए जाने के कार्यों में उपयोग होने वाले तकरीबन सभी तरह की कृषि यंत्रों पर अनुदान मिल रहा। जो नीचे दिए गए हैं।

1). फ़ार्म मशीनरी बैंक 2). हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग 3). कस्टम हायरिंग सेंटर 4). किसान ड्रोन 5). कंबाइन हार्वेस्टर के साथ सुपर एस.एम.एस. 6). न्यूमैटिक प्लांटर 7). मेज सेलर 8). पॉपिंग मशीन 9). थ्रेसिंग फ्लोर 10) स्मॉल गोदाम 11). ऑयल एक्सट्रैक्टेशन यूनिट/ मिनी ऑयल एक्सट्रैक्टेशन यूनिट 12). शुगर कैन सेटलिंग प्लांटर 13). शुगर कैन पॉवर वीडर/ इंटर रो कम इंट्रा रो वीडर (पीटीओ ऑपरेटेड) 14). आलू खुदाई मशीन 15). आलू बोने की मशीन 16). लेजर लैंड लेवलर 17). चैफ कटर 18). पॉवर टिलर 19). रोटावेटर 20). हैरो 21). कल्टीवेटर 22). रीपर कम बाइंडर 23). ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर 24). पैडी/ मल्टीक्रॉप थ्रेशर

कितनी मिल जाएगी सब्सिडी

राज्य सरकार की ओर से विभिन्न तरह की योजना में किसानों को 40% से लेकर 50% तक का अनुदान मिलेगा वहीं फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर अनुदान अधिकतम 80% मिलेगा।

कृषि यंत्र अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कब तक कर पाएंगे?

जो भी किसान इच्छुक है इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए उनको कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से दिए गए विभाग की वेबसाइट agridarshan.up.gov.in कर पाएंगे। इस में कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिनांक 12 जुलाई 2025 तक रखा गया। वहीं किसानों को इस योजना से संबंधित कोई विशेष जानकारी लेना चाहते हैं तो उनको अपने विकासखंड या फिर जनपद के कृषि कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

[irp]

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Share this content:

error: Content is protected !!