किसान को राज्य सरकार से मिल रही पक्का थ्रेसिंग फ्लोर पर सब्सिडी, जानें आवेदन करने का लास्ट दिनांक

किसान को राज्य सरकार से मिल रही पक्का थ्रेसिंग फ्लोर पर सब्सिडी, जानें आवेदन करने का लास्ट दिनांक

Pucca Threshing Floor Subsidy: किसानों के ओर से कड़ी मेहनत के पश्चात उनको फसल निकलने पर जो अनाज मिलता है वहीं उनकी असली मेहनत का कमाई माना जाता है। लेकिन किसानों के द्वारा अपने खेत से अनाज को निकालने के बाद कई किसानों को फसल थ्रेसिंग किए जाने के बाद अच्छी तरह से सिखाया नहीं पाता है। जिसके चलते उनका काफी नुकसान उठाना पड़ता है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

पक्का थ्रेसिंग फ्लोर पर सब्सिडी

किसानों को हो रही इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य सरकार के द्वारा एक योजना को आरंभ किया गया है। जिसके चलते योजना में किसानों को पक्का थ्रेशिंग फ्लोर बनाए जाने के लिए भारी सब्सिडी दिया जा रहा है।

बता दे कि प्रदेश में किसानों के लिए थ्रेसिंग फ्लोर योजना को आरंभ करने का मुख्य मकसद उनकी फसल सूखने को लेकर साफ़-सुधरा स्थान उपलब्ध करवाना। जिसके चलते उनकी अनाज की गुणवत्ता के साथ-साथ बाजार मूल्य भी अधिक करना है।

जब किसानों के द्वारा अपने अनाज को सही से सूखने की प्रक्रिया होगा तो उनको नुकसान भी कम होगा और उनकी उपज का उचित कीमत प्राप्त हो पाएगा। ऐसे में किसानों को इस योजना के जरिए लाभ कैसे लिया जा सकता है। इस योजना में अंतिम दिनांक आवेदक के लिए क्या है, आईए जानते हैं पूरी जानकारी…

योजना में किसानों को कितना सब्सिडी

बता दे कि मीडिया रिपोर्ट में बताए अनुसार पक्का थ्रेसिंग फ्लोर को बनाए जाने को लेकर विनिर्देश के मुताबिक 1,26,200 अनुमानित खर्च जो कि अलग अलग प्रमंडलो व जिलों में विभिन्न रह सकता है। इस प्रकार से राज्य सरकार की ओर से वास्तविक लागत में 50 प्रतिशत जो कि अलग अलग जिलों के आधार पर अधिकतम सब्सिडी 50 हजार रुपए का राशि दिया जाएगा। जो लाभार्थी किसान होगा उनके बैंक खाते में यह राशि पक्का थ्रेसिंग फ्लोर को पूरे तरीके से बनने के पश्चात मिलेगा।

ये भी पढ़ें :-  Ladli Behna Yojana Date:- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाडली बहना योजना की 23 वीं किस्त की राशि डालें से पहले योजना में किया बड़ा बदलाव, जानें ताजा अपडेट

लाभ के लिए महत्वपूर्ण बातें व आवेदन कैसे करें

बता दें कि प्रदेश के वे सभी किसान जो पक्का थ्रेसिंग के निर्माण योजना में शामिल होने व आवेदन 2025-26 के इच्छुक हैं, उनको जरूरी कागजात के साथ dbtagriculture.bihar.gov.in पोर्टल पर आने वाली 5 अगस्त 2025 तक कर पाएंगे।  किसान का चयन लॉटरी के जरिए 8 अगस्त को होगा। जिसके बाद 9 से लेकर 18 जुलाई तक दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। वहीं अंतिम चयन की तारीख 22 अगस्त तक होगी।  योजना में किसान को एसएमएस के माध्यम से सब्सिडी व पंजीकरण आवेदन सत्यापन को जोड़ा हैं।

ऐसे में आप बिहार राज्य के किसान योजना में लाभ प्राप्त करने को लेकर state.bihar.gov.in/prdbihar आधिकारिक वेबसाइट लिंक के साथ सब्सिडी के लिए विजिट कर सकते हैं। वही योजना में आवेदन या अन्य ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अपना जिला कृषि या फिर बागवानी विभाग में कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें :-  Mushroom Farming Subsidy: किसानों को राज्य सरकार दे रही मशरूम उत्पादन के लिए 12 लाख रुपए की भारी सब्सिडी, अभी करें आवेदन, जानें किन किन मिलेगा लाभ

 

Share this content:

Previous post

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 22 जिलों में 3 घंटे के दौरान ऑरेंज अलर्ट, जाने किन-किन क्षेत्रों में 3 दिन होगी भारी बारिश

Next post

Ladli Behan Yojana News: CM मोहन यादव की महिलाओं को बड़ी सौगात, लाडली बहना योजना दिवाली से किस्त में हर महीने 1500 रुपए राशि

You May Have Missed

error: Content is protected !!