Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 22 जिलों में 3 घंटे के दौरान ऑरेंज अलर्ट, जाने किन-किन क्षेत्रों में 3 दिन होगी भारी बारिश

राजस्थान प्रदेश में कल शुक्रवार के दिन पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मेघ गर्जन सहित हल्की से मध्यम बारिश और एक दो जगहों पर भारी व अति भारी बारिश देखने को मिला। वहीं इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के भी कहीं कहीं हिस्सों में मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की से मध्यम बारिश देखने मिला। वही बूंदी के इंद्रगढ़ में सबसे ज्यादा 144 mm बारिश देखने को मिला। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Rajasthan Weather Update

मौसम विभाग के मुताबिक एक परिसंचरण तंत्र के चलते मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के उत्तरी हिस्से से होकर जा रहा है। प्रदेश में आज कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ स्थानों में भारी और अति भारी बारिश देखने को मिल सकता है वही बीकानेर, भरतपुर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के कुछ जगहों पर मध्यम बारिश से तेज बारिश देखने की प्रबल संभावना जताई है।

3 घंटे में 22 जिलों में बारिश का अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट जारी: आज शाम को 5 बजे मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक जारी किए गए 3 घंटे के दौरान ताजा अपडेट में पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें नागौर हनुमानगढ़ चूरू श्रीगंगानगर और बीकानेर सहित इसके आसपास के क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 1 से 2 दौर में भारी बारिश का संभावना जताई है।

येलो अलर्ट जारी जिले: वहीं इसी दौरान मौसम केंद्र जयपुर की ओर से राजस्थान प्रदेश के 17 जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें राज्य के झालावाड़ जयपुर कोटा दोसा, बारां, अलवर बूंदी भरतपुर राजसमंद धौलपुर चित्तौड़गढ़ सीकर भीलवाड़ा अजमेर झुंझुनू पाली और जोधपुर जिले शामिल हैं।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 22 जिलों में 3 घंटे के दौरान ऑरेंज अलर्ट, जाने किन-किन क्षेत्रों में 3 दिन होगी भारी बारिश
Rajasthan Weather Update (IMD Jaipur)

[irp]

राजस्थान प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के जयपुर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र और भरतपुर संभाग में कुछ विषयों पर माध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश आने वाले 2 से 3 दिन के दौरान देखने को मिल सकता है। वहीं इसके अलावा दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कल से कम होने के आसार जताए हैं।

इसके अलावा वाले 2 से 3 दिन तक मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना। वही कल से जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने के आसार जताए हैं।

[irp posts=”5330″ ]

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Share this content:

error: Content is protected !!