राजस्थान प्रदेश के लोगों को बड़ी ही राहत भरी और शानदार खबर आई है। जिसमें विशेष कर राजधानी जयपुर व दौसा वह उनके नजदीक के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिलने वाली है। राजस्थान प्रदेश के लोगों के द्वारा बीते काफी समय से इंतजार के पश्चात 2 जुलाई को यातायात को लेकर जयपुर बांदीकुई एक्सप्रेसवे खोला गया है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Jaipur-Bandikui Expressway
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI की ओर से प्रोविजनल कंप्लीशन सर्टिफिकेट को भी जारी किया गया है। जयपुर में स्थित बगराना से आरंभ होने वाला एक्सप्रेसवे जो कि तकरीबन 67 किलोमीटर की लंबाई के साथ यह बांदीकुई तक मात्र 30 मिनट के करीब पहुंचाएगा। इसके साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर से दिल्ली पहुंचने में इस एक्सप्रेसवे के आरंभ होने के साथ ही मात्र 3 घंटे में ही दूरी को पूरा किया जा सकेगा।
[irp posts=”5295″ ]
बांदीकुई-जयपुर फोरलेन पर स्पीड तय
NHAI के द्वारा बांदीकुई जयपुर फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 67 किलोमीटर दूरी तक गुजरने वाले वाहनों को लेकर स्पीड 120 जो की अधिकतम चला पाएंगे हैं। इस पर सभी वाहनों के स्पीड को एनएचएआई के द्वारा तय की लिमिट के अनुसार कार व जीप का 120, बस का 100 और भारी वाहन जिसमें ट्रक व ट्रेलर का अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। ऐसे में फिर भी कोई वाहन चालकों के द्वारा अधिक स्पीड के साथ चलाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा। इस पर चलने वाले वाहनों के लिए एक्सप्रेसवे को काफी सुरक्षित बनाए जाने को लेकर बेहतर तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।
जयपुर बांदीकुई फोर लाइन एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है। प्रत्येक 20 किलोमीटर की दूरी के साथ एक रेस्ट एरिया तैयार किया गया है। जिसमें पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, मैकेनिक व गेस्ट हाउस को लेकर भी सुविधा प्राप्त होगा। इस एक्सप्रेसवे को अभी ट्रायल आरंभ हुआ है और इस दौरान टोल को फ्री रखा गया है।
[irp]
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: