राजस्थान प्रदेश की आगामी 2 घंटे के दौरान 24 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट, जानें राजस्थान का ताजा मौसम अपडेट
राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में मेघ गर्जन, हल्की से मध्यम बारिश व वज्रपात देखने को मिला। वहीं इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी तो कहीं-कहीं अति भारी बारिश देखने को मिली है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
राजस्थान का ताजा मौसम अपडेट
24 घंटे के दौरान राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक सबसे अधिक 128 mm बारिश जैसलमेर के पोकरण में देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 से लेकर 4 दिन उदयपुर भरतपुर जयपुर अजमेर और कोटा संभाग के क्षेत्र में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं इसके अलावा बीकानेर व जोधपुर संभाग में मध्यम बारिश से लेकर तेज बारिश आने वाले 2 से 3 दिन के समय देखने को मिलने की संभावना जताई है।
24 जिलों में 3 घंटे तक मध्यम से भारी बारिश
ORANGE अलर्ट: राजस्थान प्रदेश में मौसम केंद्र जयपुर की तरफ से आज शाम 5 बजकर 40 मिनट पर आने वाले 3 घंटे के भीतर 7 जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की से मध्यम व 1 से 2 दौर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इन सभी जिलों में सीकर, बीकानेर, दौसा, अजमेर, जयपुर, जयपुर शहर व नागौर शामिल है जहां पर 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
YELLOW अलर्ट: राजस्थान प्रदेश में इसी दौरान मौसम विभाग केंद्र जयपुर के द्वारा 17 जिलों में अलग-अलग स्थान पर मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें राजस्थान प्रदेश के हनुमानगढ़, टोंक, श्रीगंगानगर, अजमेर, पाली, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, झालावाड़, भरतपुर, कोटा, धौलपुर, बाड़मेर, जोधपुर, चूरू, करौली, बारां व बूंदी जिले शामिल हैं। वही इस दौरान 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा हवा की रफ्तार रह सकती है।

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: