सरसों कीमत 7000 पहुंचा, राजस्थान में 4 दिन रहेगी बंद, अब आगे सरसों रेट में तेजी की कितनी उम्मीद, जानें सरसों मार्केट रिपोर्ट

सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर आई है, बता दें कि सरसों रेट में पिछले कुछ सप्ताह से तेजी का रुझान देखने को मिला है। सरसों की कीमत कई दिनों से 6900 से 6975 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच रहा था। लेकिन मंगलवार की शाम को जयपुर सरसों की कीमत 7000 दर्ज किया गया है। जो कि सुबह के मुकाबले में 25 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिला। ओर यह इस सीजन का सबसे टॉप रेट है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

सरसों मार्केट रिपोर्ट 

वहीं इसके अलावा दिल्ली 42 प्रतिशत सरसों कंडीशन की कीमत 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 6650 रुपए पर बंद हुआ। वहीं मुरैना 41 प्रतिशत का भाव 6600 रुपए, लोकल सरसों रेट 6450 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। इसके अलावा पोरसा मंडी सरसों के रेट 6425 रुपए, वहीं सलोनी प्लांट में सरसों की कीमत अधिकतम शमसाबाद, दिग्नेर आगरा सलोनी प्लांट 7600 रुपए, अलवर, मुरैना सलोनी सरसों रेट 7575 और कोटा सलोनी सरसों रेट 7525 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।

[irp]

राजस्थान प्रदेश में मंडियों में हड़ताल से बंद 

बता दें कि राजस्थान प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में मंडियां राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ के आह्वान पर प्रदेश की सभी मंडिया KKF बढ़ाए जाने के विरोध में हड़ताल की वजह से बंद होने की वजह से सरसों की उपलब्धता कम हुआ है।

जिसकी वजह से सरसों की दैनिक आवक कम होकर 3 लाख 27 हजार बोरी के करीब रह गई है। सरसों की उपलब्धता कम होने के चलते महेश व अदानी की जैसी बड़ी मिलों की तरफ से सरसों रेट में बढ़ोतरी किया है।

वही तेल में ग्राहकी बेहतर है, परंतु खल की मांग का सपोर्ट नहीं है। फिलहाल सरसों में फंडामेंटल मजबूत होने के चलते गिरावट आने के कोई ठोस वजह नहीं है ऐसे में लंबी अवधि के नजरिए से मजबूती दिखाई देता है। ऐसे में स्टॉक होल्ड कर सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें। अधिक जानकारी के लिए यह रिपोर्ट पढ़ें 👉 यहाँ पर क्लिक करें 

हरियाणा प्रदेश में सरसों के भाव आदमपुर मंडी लैब 42.40 कीमत 6739, भट्टू सरसों 6494 रुपए, सिरसा सरसों 6000 से 6380 रुपए, ऐलनाबाद सरसों 6300 से 6532 रुपए प्रति क्विंटल

राजस्थान प्रदेश में सरसों रेट की बात करें तो अधिकतर मंडी बंद रहा, लेकिन जैतसर सरसों 5900 से 6226 रुपए, नोहर मंडी सरसों भाव 6250 से 6500 रुपए, लैब 40.86 रेट 6590 रुपए, रावतसर मंडी सरसो 6100 से 6765 रुपए, संगरिया सरसों 6182 से 6388 रुपए और गोलूवाला सरसों रेट 6249 से 6272 रुपए प्रति क्विंटल।

[irp]

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Conclusion:- आज हमने आपको बताया सरसों कीमत 7000 पहुंचा, राजस्थान में 4 दिन रहेगी बंद, अब आगे सरसों रेट में तेजी की कितनी उम्मीद, जानें सरसों मार्केट रिपोर्ट  । व्यापारी या फिर किसान अपना व्यापार अपने विवेक से निर्णय करें। क्योंकि किसी भी तरह की फसल में तेजी या फिर मंदी सरकार के द्वारा किए गए फैसले, मौसम, आवक एवं मांग पर निर्भर करता है। व्यापार में कोई हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

Share this content:

error: Content is protected !!