केंद्र सरकार की इस शानदार योजना में आधार कार्ड पर बिना किसी गारंटी 80 हजार रुपए लोन, जानें पीएम स्वनिधि योजना पूरी डिटेल
केंद्र सरकार की इस शानदार योजना में आधार कार्ड पर बिना किसी गारंटी 80 हजार रुपए लोन, जानें पीएम स्वनिधि योजना पूरी डिटेल हमारे देश में केंद्र सरकार की तरफ से प्रत्येक नागरिक को बेहतर जीवन जी पाए इसके लिए कई तरह की योजनाओं को आरंभ किया गया है। इसी तरह हमारे देश में प्रत्येक नागरिक का अपना आधार कार्ड बनाया गया है और यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में बन चुका है। बता दे कि देश में अधिकतर लोग अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। तो उनके पास अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए पैसों की आवश्यकता रहती है। लेकिन पैसे ना होने के चलते उन्हें कई तरह की समस्याएं रहती है। या अपना कारोबार को आगे नहीं बढ़ा पाए। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
पीएम स्वनिधि योजना में आधार कार्ड से लोन
इसी तरह अगर आप भी अपना छोटा-मोटा व्यवसाय को आरंभ करने की इच्छा रखते हैं। तो आपको भारत सरकार की द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) आपके लिए शानदार सौगात लेकर आ सकती है। बता दें कि इस योजना के जरिए आप अपने खुद के केवल आधार कार्ड से की मदद से बगैर गारंटी के 80 हजार रुपए तक का लोन प्राप्त कर पाएंगे।
केंद्र सरकार की ओर से इस योजना को विशेष कर छोटे-छोटे व्यापारियों के लिए, रेहड़ी-पटरी व स्ट्रीट वेंडर्स के लोन को लेकर तैयार किया गया। जिसकी वजह से उनको अपने व्यवसाय को बढ़ाया जा सकता है। और एक बार फिर से आरंभ किया जा सकता है। ऐसे में यह योजना आपको फायदा दिला सकती है। जिसके लिए आपको इस योजना में शामिल होने या लाभ लेने के लिए पूरी जानकारी होना आवश्यक है, आईए जानते हैं डिटेल में…
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आरंभ कब और क्यों आरंभ किया?
आप सभी को पता होगा कि कुछ साल पहले भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के चलते लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था। और इस महामारी के चलते देश की छोटे व्यापारियों व रेहड़ी-पटरी पर कार्य कर रही लोगों को आर्थिक स्थिति मजबूत किए जाने को लेकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से साल 2020 में 1 जून को इस योजना को आरंभ किया गया था।
देश में इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यापारियों को बगैर किसी गारंटी के कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है। जिसकी वजह से उनको अपना व्यवसाय को फिर से गति मिल सके। वहीं सरकार की द्वारा इस योजना में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखकर अब इसके दायरे में और बढ़ोतरी किया गया है। और यह देश की अन्य लोगों को भी सुलभ रहेगा।
किस तरह से दिया जाएगा 80000 रुपए का लोन
किसी भी योजना में लोन दिए जाने को लेकर नियम व शर्तें रखा जाता है इसी तरह से पीएम स्वनिधि योजना के जरिए मिलने वाला लोन को तीन चरणों में विभाजित किया गया। यानी कि मिलने वाला लोन एक मुफ्त नहीं होकर क्रमबद्ध तरीके से उपलब्ध होगा।
योजना का पहली बार लोन
इसके लिए आवेदन किए जाने पर पहली बार 10000 रुपए लोन दिया जाता है। जिसको देखी गई समय सीमा पर चुकाने पर आपको अगले चरण के लिए पात्र माना जाएगा।
दूसरी बार लोन
योजना में आपके द्वारा लिया गया पहला लोन को चुकाए जाने के पश्चात 20 हजार रुपए लोन ले पाएंगे।
तीसरी बार में लोन
योजना में तीसरा चरण के दौरान आपको दूसरी बार लोन में प्राप्त राशि को का जाने के पश्चात 50 हजार रुपए तक लोन लेने के लिए पात्र हो सकते हैं। इस तरह से आपको योजना में लोन राशि 80000 रुपए टोटल प्राप्त कर सकते हैं।
किन किन लोगों को फायदा मिलेगा?
बता दें कि देश में भारत सरकार के द्वारा आरंभ की गई PM स्वनिधि योजना का फायदा विशेष कर उन सभी लोगों को लेकर है जिनमें छोटे व्यापारी, रेहड़ी-पटरी, फास्ट फूड स्टॉल, सब्जी बेचना, फल विक्रेता आदि शामिल हैं। जिनके पास भारतीय नागरिक होने के साथ ही वैध आधार कार्ड होना चाहिए। मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड को लिंक करना आवश्यक होगा। ताकि लोन प्राप्त करने के समय या पहले ई-केवाईसी व आधार वेरिफिकेशन की जरूरत रहेगी।
किन किन कागजात की आवश्यकता
योजना में लाभ लिए जाने को लेकर कम से कम दस्तावेज की जरूरत होती है। परंतु इसमें आपके पास आधार कार्ड जो कि मोबाइल नंबर पर लिंक हो, बैंक खाता की जानकारी, व्यवसाय से जुड़ी जानकारी और इसके अलावा आपसे आपका पैन कार्ड या फिर अन्य KYC के डॉक्यूमेंट्स भी मांगा जा सकता है।
किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं?
योजना में शामिल होने के इच्छुक आवेदक को ऑनलाइन आवेदन https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ के द्वारा किया जा सकता है। जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी व अपने व्यवसाय से जुड़ी जानकारी देना होगा। वही इसके अलावा ई-केवाईसी को लेकर आधार कार्ड में लिंक किए गए मोबाइल नंबर के साथ OTP का उपयोग करना होगा।
वही इसके अलावा आप अपने आसपास के सरकारी बैंक में या फिर कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC में आवेदन कर सकते हैं। जहां पर आपको अपने आधार कार्ड, बैंक खाता की जानकारी व व्यवसाय से जुड़ी जानकारी देना होगा।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: