HSSC Group-D Update: हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान, युवाओं को जल्द मिलेगी ग्रुप-डी 7500 पदों की जॉइनिंग

हरियाणा राज्य के नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी शानदार खबर निकल कर आ रही है बता दें कि हरियाणा प्रदेश में करीब करीब 7500 पदों पर ग्रुप डी की जॉइनिंग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से बड़ा बयान दिया गया। जॉइनिंग जल्द पूरी किया जाएगा।

HSSC Group-D Update

बता दे की गुरुवार को हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी की ओर हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में मैं हुए महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर मीडिया पत्रकार से जानकारी दिया। उनके द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान हरियाणा प्रदेश में CET परीक्षा के बारे में बताया कि इस साल इस परीक्षा को लेकर तकरीबन 13 लाख 48000 युवाओं की ओर से पंजीकरण किया गया है।

[irp posts=”5092″ ]

इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि बीते वर्ष इस परीक्षा के लिए यह संख्या 11 लाख था। इस वर्ष अधिक पंजीकरण की संख्या के चलते सरल पोर्टल पर सर्वर पर ज्यादा लोड की वजह से कई समस्याएं आए हैं।

परंतु इसके बावजूद 3 लाख से भी ज्यादा बी. सी. ए एवं बी और अनुसूचित जाति से संबंधित युवाओं के द्वारा पोर्टल पर जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के साथ CET को लेकर पंजीकरण किया है। उनके द्वारा बताया गया कि वे युवा जो जाति प्रमाण पत्र नहीं बना सके हैं, वो परीक्षा के पाएंगे।

जो की अन्य प्रक्रिया के साथ ही पूरा हो जाएगा। सीएम की ओर से प्रदेश के सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि वह मौजूदा जरूरत के अनुरूप अपने-अपने विभाग में पदों को लेकर रैशनेलाइजेशन करने व एच.एस.सी.सी. को मांग पत्र भेजा जाए। उनकी ओर से बताए गए अनुसार कि कुछ ऐसे पद जिनका आज आवश्यकता नहीं, वहीं कुछ नए पद जिनको सृजित किया जाना है। जिसका आज के समय आवश्यकता है।

[irp]

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें 

 

 

 

Share this content:

error: Content is protected !!