गुरुग्राम से लोगों के लिए खाटूश्याम, सालासर के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें हरियाणा में शुरू हुई रेल सेवा

भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ी अच्छी और शानदार खबर सामने आई है। बता दें भारतीय रेलवे की ओर से गुरुग्राम व रेवाड़ी से चलकर राजस्थान प्रदेश में प्रवेश करने को लेकर एक नई ट्रेन सेवा को आरंभ किया गया है।

हरियाणा में शुरू हुई रेल सेवा

जिस नई ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाई दिया गया है। उसका संचालन होने के चलते खाटूश्याम धाम व सालासर बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को पहुंचने का मौका मिलेगा। वहीं इसके साथ ही प्रयागराज व अजमेर शरीफ की तरह धार्मिक स्थलों के लिए लोगों को यात्रा करने में ओर आसानी होगी।

रेलवे के द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में दिया गया जानकारी के मुताबिक यह गोड्डा (झारखंड) से चलकर दौराई (अजमेर) के मध्य ट्रेन नंबर 19603/04 चलेगी । इस रेल का संचालन का सीधा लाभ गुरुग्राम के क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोगों को मिलेगा। जो कि राजस्थान, यूपी व झारखंड राज्य से पहुंचते हैं। जिसकी वजह से उनको अपने घर पर आना जाना में रेल सेवा की सुविधा मिलेगी।

किन किन रूट पर चलेगी

बता दें कि इस ट्रेन बीच रास्ते में दोनों ओर से निम्नलिखित स्थान पर पहुंची। जो नीचे दिया गया है।

new train service
new train service (indian railway)
  • अजमेर
  • किशनगढ़
  • फुलेरा
  • रिंग्स
  • नीम का थाना
  • नारनौल
  • अटेली
  • रेवाड़ी
  • गुरुग्राम
  • दिल्ली
  • गाजियाबाद
  • अलीगढ जंक्शन
  • टुंडला
  • इटावा
  • गोविंदपुरी
  • फतेहपुर
  • सूबेदारगंज
  • मिर्जापुर
  • चुनार
  • पं दीनदयाल उपाध्याय
  • भभुआ रोड
  • सासाराम
  • डेहरी ओनसोन
  • गया
  • तिलैया
  • नवादा
  • शेखपुरा
  • किऊल
  • झाझा
  • जसीडीह
  • देवघर
  • मोहनपुर
  • पोड़ैयाहाट
  • गोड्डा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो कि हर सोमवार को ट्रेन नंबर 19603 जो दौराई- गोड्डा वहीं इसके अलावा हर बुधवार को ट्रेन नंबर 19604, गोड्डा- दौराई गुरुग्राम आयेगा।

 

गुरुग्राम के लोगों को मिलेगा लाभ 

इस ट्रेन के आरंभ होने के पश्चात गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर रहने के बाद यहां के स्थानीय लोगों को सालासर, बालाजी मंदिर, खाटूश्याम के जैसे धार्मिक स्थलों में जाने के साथ ही यहां के व्यापारी व नौकरी से जुड़े हुए लोगों को अच्छी सुविधा मिल जाएगी।

 

 

Share this content:

error: Content is protected !!